होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

सुपर फिट हो गई हैं हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा, इन नई तस्वीरों से बिखेरा जलवा

Natasha Stankovic Fitness Pics: नताशा स्टैंकोविच भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद पूरी तरह अपने करियर और फिटनेस पर ध्यान देने में लगी हैं। सोशल मीडिया पर नताशा ने हाल में अपने जिम वर्कआउट की तस्वीरों के साथ-साथ वेकेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आप भी देख सकेंगे कि अब तलाक का घाव भर चुका है और वो जमकर मस्ती कर रही हैं।

बेटे के साथ हार्दिक और नताशा का मॉडल वाला अंदाज बेटे के साथ हार्दिक और नताशा का मॉडल वाला अंदाज
01 / 05
Share

बेटे के साथ हार्दिक और नताशा का मॉडल वाला अंदाज

इन दिनों हार्दिक और नताशा का बेटा अगस्तया अपने पिता के साथ समय बिता रहा है। पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज की तैयारी में जुटे हैं और इस दौरान उनका बेटा भी साथ दिखा। वहीं दूसरी तरफ हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा का पूरा फोकस अब उनके बेटे, करियर और फिटनेस पर है।

नताशा ने पोस्ट की नई तस्वीरेंsubsub नताशा ने पोस्ट की नई तस्वीरेंsubsub
02 / 05
Share

नताशा ने पोस्ट की नई तस्वीरें

सर्बियाई ब्यूटी नताशा स्टैंकोविच शादी टूटने के बाद से पूरी तरह मॉडलिंग करियर पर वापस ध्यान लगा रही हैं और सोशल मीडिया पर उनके नए-नए फोटोशूट इसके गवाह हैं। हाल में उन्होंने एक वेकेशन डेस्टिनेशन से ये तस्वीरें पोस्ट की हैं।

03 / 05
Share

वेकेशन पर नताशा

नताशा ने कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं जिसमें वो समंदर किनारे किसी खूबसूरत जगह पर छुट्टियां मनाती दिख रही हैं। अधिकतर तस्वीरों में वो स्विमिंग पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं।

04 / 05
Share

फिटनेस है नया टारगेट

दो साल पहले नताशा को पीठ में चोट लगी थी, उसके बाद अब वो वर्कआउट करने के फिट हुई हैं और जमकर जिम में समय बिता रही हैं। यही है उनकी सुपर फिट पर्सनैलिटी का राज।

05 / 05
Share

फोटोशूट पर फोटोशूट

नताशा स्टैंकोविच पिछले दिनों सर्बिया में थीं और उन्हें उस दौरान अपने कई फोटोशूट पोस्ट किए थे। इन तस्वीरों को फैंस ने खूब पसंद भी किया था और कुछ फैंस ने उनको दोबारा बॉलीवुड में कोशिश करने की सलाह भी दे डाली थी।