हार्दिक से तलाक के बाद फिर करियर बनाने में जुटीं नताशा, इन नई तस्वीरों पर फिदा हुए फैंस

Natasha Stankovic New Photos: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा स्टैंकोविच एक बार फिर करियर बनाने में जुट गई हैं। गौरतलब है कि पांड्या से शादी के बाद नताशा अपने करियर पर ध्यान नहीं दे रही थीं, लेकिन अब उनके नए फोटोशूट इस बात के गवाह हैं कि वो जल्द ही मॉडलिंग की दुनिया में नई सनसनी बनकर सामने आने वाली हैं।

01 / 06
Share

नताशा इज बैक!

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद से नताशा स्टैंकोविच एक बार फिर पुराने अंदाज में नजर आने लगी हैं। वो लगातार अपने नए फोटोशूट पोस्ट कर रही हैं और उनकी इन तस्वीरों को देखकर आप भी दिल दे बैठेंगे।

02 / 06
Share

मॉडलिंग की दुनिया में वापसी

हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद से नताशा धीरे-धीरे अपने मॉडलिंग करियर को फिर से बनाने में लगी हैं। चार साल पहले जब उन्होंने शादी की थी उसके बाद वो मॉडलिंग सर्किट से पूरी तरह गायब हो गई थीं।

03 / 06
Share

सर्बिया से लेकर भारत तक

क्रिकेटर पांड्या से जब नताशा अलग हुईं तो उन्होंने अपने देश सर्बिया का रुख कर लिया था और साथ में बेटे अगस्त्या को भी ले गई थीं। उसके बाद से सर्बिया में तो उन्होंने कई फोटोशूट कराए ही, बल्कि हाल में भारत में भी कुछ फोटोशूट कराए।

04 / 06
Share

सफेद ड्रेस में कहर बरपाया

नताशा स्टैंकोविच के जिस एक फोटोशूट पर फैंस सबसे ज्यादा फिदा हो रहे हैं उसमें वो सफेद ड्रेस में नजर आ रही हैं। इन नई तस्वीरों में वो बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही हैं।

05 / 06
Share

बेटे का अच्छे से रख रहीं ध्यान

नताशा इन दिनों अपना ज्यादातर समय करियर और अपने बेटे को दे रही हैं। वो बेटे अगस्त्या को तमाम जगह घुमाने ले जाती हैं और इन फोटोज को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करती रहती हैं।

06 / 06
Share

हाल में बेटे के लिए खरीदी शानदार टॉय कार

नताशा ने हाल में अपने बेटे के लिए एक नई टॉय कार खरीदी है जिसके पार्ट्स को उन्होंने खुद घंटों तक एसेंबल किया और जब ये छोटी सी गाड़ी तैयार हुई तो बेटे के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी।