भारत के इन तीन खिलाड़ियों के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, इनको लेकर कह दी बड़ी बात
Border Gavaskar Trophy 2024, IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच जल्द शुरू होने वाला है। इस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा मजबूत है। दोनों टीमें इस बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए अपनी तैयारी पर फोकस कर रहे हैं। इस मुकाबले के आगाज होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज नाथन लायन ने भारत के तीन खिलाड़ियोंकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ये तीन बड़े खिलाड़ी होंगे।
कब है शुरू होगा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होगा। इस ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी 2025 को खेला जाएगा।
पांच अलग-अलग जगहों पर होंगे मैच
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। सभी मुकाबले अगल-अलग वेन्यू पर होंगे। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में, दूसरा मुकाबला एडिलेड में, तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में, चौथा मुकाबला मेलबर्न में और पांचवां मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा।
मेजबान टीम के लिए चीजें काफी चुनौतीपूर्ण होंगी
ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज ने नाथन लायन स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि मेहमान टीम के पास इन बड़े खिलाड़ियों के अलावा एक शानदार लाइन-अप है, जिससे मेजबान टीम के लिए चीजें काफी चुनौतीपूर्ण होंगी।
ये तीन होंगे बड़े खिलाड़ी
नाथन लायन ने कहा कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रिषभ पंत शायद तीन बहुत बड़े खिलाड़ी होंगे। लेकिन आपके पास यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि टीम के अन्य पांच खिलाड़ी कौन होंगे, मुझे नहीं पता।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए एक रिकॉर्ड
2014-15 में घरेलू मैदान पर अपनी आखिरी सीरीज में जीत के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज नहीं जीत पाई है। इसके बाद से टीम इंडिया ने लगातार चार मौकों पर सीरीज पर कब्जा जमाया है। इसमें से दो बार अपने घरेलू मैदान और दो बार प्रतिद्वंद्वी टीम के घर पर जीत दर्ज की है, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड है।
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति को पढ़ाई में टक्कर देती हैं UPSC की तैयारी कराने वाली IAS तनु जैन
घर के मुख्य द्वार पर ये चीजें देखते ही उल्टे पैर वापस लौट जाती हैं मां लक्ष्मी
पाकिस्तान के स्कूलों में अंग्रेजी कैसे पढ़ाई जाती है, जानकर हिल जाएगा माथा
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट तोड़ सकते हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड
15 नवंबर का दिन है खास, विराट ने तोड़ा था गॉड ऑफ क्रिकेट का रिकॉर्ड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited