भारत के इन तीन खिलाड़ियों के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, इनको लेकर कह दी बड़ी बात

Border Gavaskar Trophy 2024, IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच जल्द शुरू होने वाला है। इस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा मजबूत है। दोनों टीमें इस बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए अपनी तैयारी पर फोकस कर रहे हैं। इस मुकाबले के आगाज होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज नाथन लायन ने भारत के तीन खिलाड़ियोंकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ये तीन बड़े खिलाड़ी होंगे।

01 / 05
Share

कब है शुरू होगा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होगा। इस ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी 2025 को खेला जाएगा।

02 / 05
Share

पांच अलग-अलग जगहों पर होंगे मैच

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। सभी मुकाबले अगल-अलग वेन्यू पर होंगे। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में, दूसरा मुकाबला एडिलेड में, तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में, चौथा मुकाबला मेलबर्न में और पांचवां मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा।

03 / 05
Share

मेजबान टीम के लिए चीजें काफी चुनौतीपूर्ण होंगी

ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज ने नाथन लायन स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि मेहमान टीम के पास इन बड़े खिलाड़ियों के अलावा एक शानदार लाइन-अप है, जिससे मेजबान टीम के लिए चीजें काफी चुनौतीपूर्ण होंगी।

04 / 05
Share

ये तीन होंगे बड़े खिलाड़ी

नाथन लायन ने कहा कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रिषभ पंत शायद तीन बहुत बड़े खिलाड़ी होंगे। लेकिन आपके पास यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि टीम के अन्य पांच खिलाड़ी कौन होंगे, मुझे नहीं पता।

05 / 05
Share

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए एक रिकॉर्ड

2014-15 में घरेलू मैदान पर अपनी आखिरी सीरीज में जीत के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज नहीं जीत पाई है। इसके बाद से टीम इंडिया ने लगातार चार मौकों पर सीरीज पर कब्जा जमाया है। इसमें से दो बार अपने घरेलू मैदान और दो बार प्रतिद्वंद्वी टीम के घर पर जीत दर्ज की है, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड है।