नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि विराट कितने साल और खेलेंगे, कितने शतक बाकी हैं
How Many Years More Virat Kohli Will Play: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच में जोरदार शतक लगाते हुए अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। लड़खड़ाते फॉर्म को देखते हुए जिन आलोचकों ने उनका करियर लगभग खत्म मान लिया था, उनको विराट ने एक बार फिर वैसा ही जवाब दिया है, जैसा उन्होंने टी20 विश्व कप के फाइनल में मैच जिताऊ पारी खेलकर दिया था। विराट के रिकॉर्ड 51वें वनडे शतक के बाद दुनिया भर से कोहली के लिए तारीफें आ रही हैं, फिर चाहे वो आम हो या खास। ऐसे ही एक खास व्यक्ति हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू जिन्होंने विराट कोहली के भविष्य को लेकर भविष्यवाणी कर दी है।

विराट कब तक खेलेंगे
जब सचिन तेंदुलकर खेला करते थे तब करोड़ों फैंस के मन में हमेशा ये सवाल रहता था कि कब तक मास्टर ब्लास्टर और खेलेंगे व उनका मनोरंजन करेंगे। अब यही सवाल विराट कोहली को लेकर फैंस के लिए उत्सुकता की वजह बन चुका है। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने अनुभव के आधार पर बताया कि कब तक विराट और खेलते नजर आएंगे और कितने शतक लगाएंगे, जानिए सिद्धू ने क्या कहा है।

लौट आए हैं शतकवीर विराट
विराट कोहली ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट के दौरान जब शतक लगाया तभी ये संकेत मिल गया था कि जल्द ही ये बल्लेबाज अपने खोए फॉर्म को वापस हासिल कर लेगा। कुछ महीने खराब फॉर्म जारी रहा लेकिन अब एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर उन्होंने खुद को साबित कर दिया है।

बड़े मैचों का खिलाड़ी
इसके साथ ही विराट कोहली ने साबित कर दिया है कि बेशक किसी टूर्नामेंट में उनका बल्ला ना चल रहा हो लेकिन जब बड़े मैचों में देश की टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी तब वो कुछ ऐसा कर दिखाएंगे कि सब तालियां बजाने पर मजबूर हो जाएं।

कितने साल और खेलेंगे विराट कोहली
विराट कोहली की उम्र इस समय 36 साल है, ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल आने लगा है कि विराट कोहली और कितने दिन मैदान पर रहेंगे और उनका मनोरंजन करते रहेंगे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चैंपियंस ट्रॉफी में कमेंट्री कर रहे बेबाक नवजोत सिंह सिद्धू ने इसी का जवाब दिया है।

सिद्धू ने विराट के भविष्य पर ये कहा
नवजोत सिंह सिद्धू ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा- पहचान किसी संकट में नहीं बनता है, यह प्रदर्शित होता है। विराट जुनूनी खिलाड़ी है और ये शतक देखने के बाद मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वो अगले दो से तीन साल तक और खेलना जारी रखेगा।

अभी कितने शतक और लगाएंगे विराट
विराट कोहली को किंग कोहली ऐसे ही नहीं कहा जाता, उनके आंकड़े इसका प्रमाण देते हैं। उनके द्वारा लगाए गए शतक इसका सबसे बड़ा प्रमाण हैं। लेकिन सवाल ये है कि वो अभी करियर में और कितने शतक लगा सकते हैं। इस पर सिद्धू ने कहा- वो अभी 10 या 15 अंतरराष्ट्रीय शतक और लगाएगा। विराट कोहली जैसे क्रिकेटर एक पीढ़ी में एक बार ही पैदा होते हैं। ये खिलाड़ी कोहिनूर है।

सचिन के महारिकॉर्ड से कितना दूर विराट
सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 100 शतक लगाए जो क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े रिकॉर्ड्स में से एक है। विराट को छोड़कर कोई भी उस आंकड़े के करीब नहीं है। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना 82वां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शतक लगाया है और सचिन के रिकॉर्ड से वो अब 18 शतक दूर हैं। वनडे क्रिकेट में सचिन के शतकों का रिकॉर्ड (49 सेंचुरी) वो पहले ही तोड़ चुके हैं।
पुणे का ऐतिहासिक नाम क्या था, जानें शहर का अतीत
Mar 30, 2025

त्वचा पर जादू कर देती है ये लाल-गुलीब चीज, एक बार खाते ही आ जाएगा निखार, फायदे जान आप भी खाने लगेंगे

आधी रह गई सैलरी फिर भी IPL 2025 में कहर बरपा रहा ये खिलाड़ी

ऐसा पहली बार हुआ है 17-18 सालों में, स्टार्क ने बनाया सुपर IPL रिकॉर्ड

कौन हैं अनिकेत वर्मा जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ IPL मैच में कर दी रनों की बारिश

गुर्दे से लिए जहर साबित होता है जरूरत से ज्यादा प्रोटीन, जानें किडनी के मरीजों को क्या नहीं खाना चाहिए

Who Won Yesterday IPL Match (30 March 2025), RR vs CSK: कल का मैच कौन जीता? Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में राजस्थान ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

मेरठ सांसद अरुण गोविल ने सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल को भेंट की 'रामायण'

Happy Gangaur 2025 Wishes in Hindi: इन चुनिंदा मैसेज, कोट्स के जरिए अपनों को दें गणगौर पूजा की शुभकामनाएं, भेजें ये संदेश, कोट्स

Eid Mubarak Wishes for Wife: ईद की रौनक में लगेंगे चार चांद, बस अपनी बेगमजान को भेजकर देखें ये मुबारकबाद संदेश

Eid Mubarak 2025 Shayari in Hindi: शायराना अंदाज में अपनों को कहें हैप्पी ईद-उल-फितर, यहां से चुनचुनकर शेयर करें शायरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited