चुपके-चुपके हिमानी के हुए नीरज चोपड़ा, देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें

Neeraj Chopra Wedding Pics: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने 19 जनवरी, 2025 की शाम को अचानक सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा करके हर किसी को हैरान कर दिया। नीरज चोपड़ा ने टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर की लड़की को अपना जीवन साथी चुना है।शादी की तस्वीरों में नीरज और हिमानी बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं।

हिमानी बनीं नीरज की जीवनसाथी
01 / 06

हिमानी बनीं नीरज की जीवनसाथी

नीरज चोपड़ा ने हिमानी को अपना जीवन साथी चुना है। हिमानी गुलाबी रंग के दुल्हन के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

17 जनवरी को हुई शादी
02 / 06

17 जनवरी को हुई शादी

नीरज और हिमानी की शादी 17 जनवरी को भारत में हुई लेकिन किस जगह पर यह खुलासा परिवार वालों ने नहीं किया।

राजकुमार लग रहे थे नीरज
03 / 06

राजकुमार लग रहे थे नीरज

नीरज चोपड़ा सफेद शेरवानी में राजकुमार की तरह नजर आ रहे थे। गुलाबी रंग का स्टॉल और सेहरा उन्हें और हैंडसम बना रहा था।

परिवार के करीबी सदस्य रहे मौजूद
04 / 06

परिवार के करीबी सदस्य रहे मौजूद

नीरज ने परिवार के करीबी सदस्यों की मौजूदगी में हिमानी के साथ सात फेरे लिए और नीरज के शादी के ऐलान से पहले किसी को इसकी भनक भी नहीं लगी।

Neeraj Chopra Marriage 6
05 / 06

Neeraj Chopra Marriage (6)

Neeraj Chopra Marriage 3
06 / 06

Neeraj Chopra Marriage (3)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited