चुपके-चुपके हिमानी के हुए नीरज चोपड़ा, देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें

Neeraj Chopra Wedding Pics: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने 19 जनवरी, 2025 की शाम को अचानक सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा करके हर किसी को हैरान कर दिया। नीरज चोपड़ा ने टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर की लड़की को अपना जीवन साथी चुना है।शादी की तस्वीरों में नीरज और हिमानी बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं।

01 / 06
Share

हिमानी बनीं नीरज की जीवनसाथी

नीरज चोपड़ा ने हिमानी को अपना जीवन साथी चुना है। हिमानी गुलाबी रंग के दुल्हन के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

02 / 06
Share

17 जनवरी को हुई शादी

नीरज और हिमानी की शादी 17 जनवरी को भारत में हुई लेकिन किस जगह पर यह खुलासा परिवार वालों ने नहीं किया।

03 / 06
Share

राजकुमार लग रहे थे नीरज

नीरज चोपड़ा सफेद शेरवानी में राजकुमार की तरह नजर आ रहे थे। गुलाबी रंग का स्टॉल और सेहरा उन्हें और हैंडसम बना रहा था।

04 / 06
Share

परिवार के करीबी सदस्य रहे मौजूद

नीरज ने परिवार के करीबी सदस्यों की मौजूदगी में हिमानी के साथ सात फेरे लिए और नीरज के शादी के ऐलान से पहले किसी को इसकी भनक भी नहीं लगी।

05 / 06
Share

शादी से पहले की रस्म में नजर आईं मां

नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी एक तस्वीर में शादी से पहले की रस्में अदा करती नजर दिखीं। बेटे के दूल्हा बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी।

06 / 06
Share

हनीमून के लिए हुए विदेश रवाना

17 जनवरी, 2025 को विवाह बंधन में बंधने के बाद नीरज और हिमानी हनीमून के लिए विदेश रवाना हो गए।