टूटी उंगली से भी नीरज ने जीत लिया सिल्वर, X-Ray में हुआ खुलासा
Neeraj Chopra Diamond League: सीजन के आखिरी इवेंट में नीरज चोपड़ा ने देशवासियों को निराश नहीं किया। देश के इस बेटे से तिरंगे का मान रखने के लिए टूटी उंगली के साथ भाला फेंका और सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। वह केवल 1 सेंटीमीटर से पीछे रह गए। बाद में खुलासा हुआ कि उनकी उंगली टूटी थी।
टूटी उंगली से बढ़ाया मान
देश के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से 2024 सीजन का आखिरी थ्रो फेंक दिया है। अब वह अपने चोट की सर्जरी कराएंगे और उसके बाद साल 2025 में पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर लौटेंगे। पेरिस में सिल्वर मेडल पर निशाने लगाने वाले नीरज ने डायमंड लीग में साल का आखिरी थ्रो फेंका।
सिल्वर पर साधा निशाना
नीरज चोपड़ा ने साल के आखिरी इवेंट डायमंड लीग में तीसरे प्रयास में सर्वश्रेष्ठ 87.86 मीटर का थ्रो फेंका और सिल्वर पर निशाना साधा। यह डायमंड लीग में उनका लगातार दूसरा सिल्वर था। साल 2022 में उन्होंने डायमंड लीग में गोल्ड जीता था।
टूटी उंगली से बढ़ाया देश का मान
नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में सिल्वर पर निशाना टूटी उंगली से साधा। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक भावुक पोस्ट में किया। उन्होंने लिखा कि बीते सोमवार को ट्रेनिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई थी जिसके बाद एक्स-रे में खुलासा हुआ कि उनके बाएं हाथ का चौथा मेटाकार्पल फ्रैक्चर हो गया था।
सिल्वर के साथ किया सीजन का अंत
नीरज ने चोट की जानकारी शेयर की और एक भावुक संदेश लिखकर सीजन का अंत किया। उन्होंने लिखा कि वह लोगों की उम्मीद पर खरे नहीं उतरे इसके लिए मैं माफी चाहता हूं। यह मेरा आखिरी कम्पीटिशन था।
2025 में लौटूंगा
नीरज ने बताया कि अब वह पूरी तरह से ठीक होने के बाद 2025 में लौटेंगे। मुझे लगता है कि यह एक ऐसा सीज़न था जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा। मैं अपने चाहने वालों का शुक्रिया कहना चाहता हूं।
पेरिस में जीता सिल्वर
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। टोक्यो में गोल्ड जीतने वाले नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंक कर सिल्वर पर निशाना साधा था। यह उनके करियर का बेस्ट थ्रो था।
सर्दियों में बढ़ गई है दिल की समस्या? तो इन 5 योगासनों से मिलेगा आराम, हार्ट पेशेंट जरूर दें ध्यान
Zaheer Iqbal के इश्क में चूर इटली की सर्दी का मजा ले रही हैं Sonakshi Sinha, शौहर ने भी बीवी को कहा 'हॉटनेस का पिटारा'
IPL 2025 में ऐसी होगी SRH की शानदार प्लेइंग 11, कई बड़े चेहरे हुए शामिल
सुबह चाय पीते ही बन जाती है पेट में गैस? बनाते समय में डालें ये देसी चीज, डाइजेशन हमेशा रहेगा दुरुस्त
Train रात में कवर कर लेगी, आखिर क्यों कहते हैं ऐसा, जानें इंट्रेस्टिंग फैक्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited