डायमंड लीग में कब और कहां देखें नीरज चोपड़ा का लाइव एक्शन

पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा जल्द दोबारा एक्शन में नजर आएंगे। अब वह डायमंड लीग में एक्शन में होंगे। ओलंपिक के बाद नीरज घर नहीं लौटे हैं, वह डॉक्टर से इंजरी संबंधित सलाह लेने जर्मनी गए थे।

ओलंपिक के बाद पहली बार एक्शन में नीरज
01 / 06

ओलंपिक के बाद पहली बार एक्शन में नीरज

ओलंपिक के बाद भारत के जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा एक बार फिर एक्शन में नजर आने वाले हैं। वह इस बार डायमंड लीग में खेलते नजर आएंगे। नीरज दूसरी बार डायमंड लीग का हिस्सा बनेंगे।

कब और कहां होगा मुकाबला
02 / 06

कब और कहां होगा मुकाबला

नीरज चोपड़ा गुरुवार को लुसाने डायमंड लीग में एक्शन में होंगे। भारत में उन्हें लाइव 23 अगस्त को 12. 23 AM में देखा जा सकता है। ​

कहां देखें नीरज चोपड़ा का मैच
03 / 06

कहां देखें नीरज चोपड़ा का मैच

नीरज चोपड़ा का यह मुकाबला आप टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं।

अरशद नदीम नहीं खेलेंगे डायमंड लीग
04 / 06

अरशद नदीम नहीं खेलेंगे डायमंड लीग

पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम इस लीग का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने 2 महीने का ब्रेक लिया है उसके बाद वह ट्रेनिंग शुरू करेंगे।

पेरिस में नीरज ने जीता था सिल्वर
05 / 06

पेरिस में नीरज ने जीता था सिल्वर

पेरिस ओलंपिक में भारत के नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल जीता था। उसके बाद वो वहीं से डॉक्टर की सलाह के लिए जर्मनी चले गए थे।

सीजन के बाद कराएंगे सर्जरी
06 / 06

सीजन के बाद कराएंगे सर्जरी

अब इस सीजन के बाद नीरज चोपड़ा सर्जरी कराएंगे। इंजरी के कारण ही नीरज ज्यादा दूर भाला नहीं फेंक पाए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited