क्रिस गेल रह गए पीछे, T20I में पूरन बने वेस्टइंडीज के नंबर वन बल्लेबाज

​वेस्टइंडीड ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना आखिरी लीग मुकाबला जीत के साथ खत्म किया। सेंट लूसिया में खेले गए इस मुकाबले में उसने अफगानिस्तान की टीम को 104 रन के बड़े अंतर से पटखनी दी। इस मुकाबले में जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन जिन्होंने अपनी टीम के लिए 53 गेंद में 98 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 8 छक्के लगाए। इस पारी के साथ ही वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज के नंबर वन बल्लेबाज बन गए।

वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा छक्के
01 / 05

वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा छक्के

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में निकोलस पूरन ने अपने 98 रन की पारी के दौरान 8 छक्के लगाए। इसके साथ ही वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। अब गेल के नाम 128 छक्के हो गए हैं और वह क्रिस गेल के 124 छक्के से आगे निकल गए हैं।

T20I में वेस्टइंडीज के नंबर वन बल्लेबाज
02 / 05

T20I में वेस्टइंडीज के नंबर वन बल्लेबाज

इस पारी के दम पर वह वेस्टइंडीज की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भी क्रिस गेल से आगे निकल गए हैं। पूरन के नाम अब 92 मैच में 2012 रन हो गए हैं।

 T20I में 2000 रन बनाने वाले पहले वेस्टइंडियन
03 / 05

T20I में 2000 रन बनाने वाले पहले वेस्टइंडियन

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो वह वेस्टइंडीज की ओर से 2,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

फॉर्म में निकोलस पूरन
04 / 05

फॉर्म में निकोलस पूरन

इस बार वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा है और ऐसे में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में हैं। वह अब तक 4 मैच में 164 रन बना चुके हैं।

पूरन को मिला प्लेयर ऑफ द मैच
05 / 05

पूरन को मिला प्लेयर ऑफ द मैच

निकोलस पूरन को उनकी दमदार पारी के कारण प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वेस्टइंडीज अपने ग्रुप में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited