इस बल्लेबाज ने लगाए इतने छक्के, बन गया T20 में छक्कों का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
New World Record For Most T20 Sixes In A Year: वेस्टइंडीज में इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का धमाल जारी है। इस टी20 लीग में दुनिया भर के कई दिग्गज क्रिकेटर खेल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में इस टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी जमकर छाया हुआ है और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टी20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बना दिया है। ये है एक साल में सबसे ज्यादा टी20 छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड।
CPL में बल्लेबाजों का धमाल
कैरेबियन प्रीमियर लीग में पिछले कुछ दिनों से बल्लेबाजों का खूब धमाल देखने को मिल रहा है। इस टी20 टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के मैदान पर दुनिया के कई बल्लेबाज कहर बरपाने में जुटे हैं और इस फेहरिस्त में सबसे आगे हैं स्थानीय खिलाड़ी।
निकोलस पूरन ने बनाया छक्कों का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज निकोलस पूरन कोलकाता नाइट राइडर्स की कैरेबियाई फ्रेंचाइजी त्रिनबागो नाइट राइडर्स से खेल रहे हैं और इस दौरान उन्होंने छक्कों की बौछार करते हुए एक साल में सर्वाधिक टी20 छक्कों का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
पूरन ने लगाए हैं कितने छक्के
निकोलस पूरन ने इस साल में 150 छक्कों का आंकड़ा पार कर लिया है। साल 2024 में अब तक पूरन ने 64 टी20 मैच खेलते हुए अब तक 151 छक्के लगा दिए हैं। टी20 लीग और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मिलाकर उन्होंने 2022 रन भी बना डाले हैं।
किस खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा
पूरन ने इस मामले में अपने ही देश के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है। गेल ने 2015 में 135 छक्के जड़कर रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि गेंल ने कुल 36 पारियों में वो रिकॉर्ड बनाया था। जबकि पूरन ने 63 पारियों में 151 छक्कों का रिकॉर्ड बनाया है।
आईपीएल में बदल सकती है पूरन की टीम
इंडियन प्रीमियर लीग में निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा हैं, जबकि सीपीएल में वो केकेआर की सीपीएल फ्रेंचाइजी से खेल रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल में भी उनको अपनी टीम में लाने की कोशिश कर सकता है।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited