LSG का ये खिलाड़ी कहर बरपा रहा है, IPL में पंत के 27 करोड़ पर भारी पड़ेगा

LSG IPL 2025 Trump Card: आईपीएल 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की मेगा नीलामी में बेशक लखनऊ सुपर जायंट्स ने पूरा दम झोंकते हुए ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीद लिया। केएल राहुल के जाने के बाद अब शायद टीम के कप्तान भी वही होंगे, लेकिन एक खिलाड़ी उनकी टीम में ऐसा मौजूद है जो इस समय अनोखे फॉर्म में है और शायद आईपीएल के आगामी 18वें सीजन में ये धुरंधर पंत के 27 करोड़ रुपये के बेंचमार्क पर भारी पड़ने वाला है। कौन है लखनऊ सुपर जायंट्स का ये ट्रम्प कार्ड।

01 / 07
Share

लखनऊ सुपर जायंट्स का ट्रम्प कार्ड कौन

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। हालांकि टूर्नामेंट में उनकी टीम का एक खिलाड़ी ऐसा है जो पंत के इस रुतबे को धूमिल कर सकता है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं।

02 / 07
Share

आईपीएल 2025 ऑक्शन

जब आईपीएल का मेगा ऑक्शन शुरू हुआ तब शायद ही किसी ने सोचा था कि इस बार कुछ खिलाड़ियों की कीमत सारे रिकॉर्ड तोड़ डालेगी। जिनकी चर्चा नीलामी से पहले हो रही थी, वो ये नाम नहीं थे। ऋषभ पंत (27 करोड़) और श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़) ने पिछले सीजन में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की सैलरी को पीछे छोड़ दिया।

03 / 07
Share

लखनऊ ने खेला सबसे बड़ा दांव

लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक से केएल राहुल के मतभेद के बाद साफ था कि वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे। अब नीलामी में बारी थी विकेटकीपर कप्तान ढूंढने की और इसीलिए रणनीति के साथ उतरते हुए एलएसजी ने ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपये खर्च करके उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और सबसे महंगा प्लेयर बना दिया।

04 / 07
Share

पंत पर भारी पड़ेगा ये खिलाड़ी

बेशक लखनऊ ने सबसे ज्यादा रकम ऋषभ पंत पर लुटा दी है, लेकिन एक बात तय नजर आ रही है कि जब टूर्नामेंट शुरू होगा तो वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन सिर्फ पंत ही नहीं, सभी पर भारी पड़ने वाले हैं।

05 / 07
Share

पूरन के 2024 में आंकड़े तो देखिए

निकोलस पूरन पिछले दो सालों से शानदार लय में है और इस साल तो उन्होंने गजब ही कर डाला है। दुनिया की तमाम टी20 लीग और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए ये बल्लेबाज 2024 में अब तक 73 टी20 मैचों में 158.54 के स्ट्राइक रेट से विश्व में सबसे ज्यादा 2310 रन बना चुका है।

06 / 07
Share

इस कीमत पर रिटेन हुए हैं पूरन

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल नीलामी से पहले अपना पहला रिटेंशन घोषित किया था, वो भी 21 करोड़ रुपये की कीमत पर।

07 / 07
Share

दक्षिण अफ्रीका में भी लखनऊ की टीम

निकोलस पूरन अब लखनऊ सुपर जायंट्स परिवार के सबसे खास सदस्य बन चुके हैं। दरअसल, वो दक्षिण अफ्रीकी टी20 लीग SA20 में भी लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी डरबन सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं।