LSG का ये खिलाड़ी कहर बरपा रहा है, IPL में पंत के 27 करोड़ पर भारी पड़ेगा
LSG IPL 2025 Trump Card: आईपीएल 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की मेगा नीलामी में बेशक लखनऊ सुपर जायंट्स ने पूरा दम झोंकते हुए ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीद लिया। केएल राहुल के जाने के बाद अब शायद टीम के कप्तान भी वही होंगे, लेकिन एक खिलाड़ी उनकी टीम में ऐसा मौजूद है जो इस समय अनोखे फॉर्म में है और शायद आईपीएल के आगामी 18वें सीजन में ये धुरंधर पंत के 27 करोड़ रुपये के बेंचमार्क पर भारी पड़ने वाला है। कौन है लखनऊ सुपर जायंट्स का ये ट्रम्प कार्ड।
लखनऊ सुपर जायंट्स का ट्रम्प कार्ड कौन
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। हालांकि टूर्नामेंट में उनकी टीम का एक खिलाड़ी ऐसा है जो पंत के इस रुतबे को धूमिल कर सकता है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं।
आईपीएल 2025 ऑक्शन
जब आईपीएल का मेगा ऑक्शन शुरू हुआ तब शायद ही किसी ने सोचा था कि इस बार कुछ खिलाड़ियों की कीमत सारे रिकॉर्ड तोड़ डालेगी। जिनकी चर्चा नीलामी से पहले हो रही थी, वो ये नाम नहीं थे। ऋषभ पंत (27 करोड़) और श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़) ने पिछले सीजन में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की सैलरी को पीछे छोड़ दिया।
लखनऊ ने खेला सबसे बड़ा दांव
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक से केएल राहुल के मतभेद के बाद साफ था कि वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे। अब नीलामी में बारी थी विकेटकीपर कप्तान ढूंढने की और इसीलिए रणनीति के साथ उतरते हुए एलएसजी ने ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपये खर्च करके उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और सबसे महंगा प्लेयर बना दिया।
पंत पर भारी पड़ेगा ये खिलाड़ी
बेशक लखनऊ ने सबसे ज्यादा रकम ऋषभ पंत पर लुटा दी है, लेकिन एक बात तय नजर आ रही है कि जब टूर्नामेंट शुरू होगा तो वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन सिर्फ पंत ही नहीं, सभी पर भारी पड़ने वाले हैं।
पूरन के 2024 में आंकड़े तो देखिए
निकोलस पूरन पिछले दो सालों से शानदार लय में है और इस साल तो उन्होंने गजब ही कर डाला है। दुनिया की तमाम टी20 लीग और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए ये बल्लेबाज 2024 में अब तक 73 टी20 मैचों में 158.54 के स्ट्राइक रेट से विश्व में सबसे ज्यादा 2310 रन बना चुका है।
इस कीमत पर रिटेन हुए हैं पूरन
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल नीलामी से पहले अपना पहला रिटेंशन घोषित किया था, वो भी 21 करोड़ रुपये की कीमत पर।
दक्षिण अफ्रीका में भी लखनऊ की टीम
निकोलस पूरन अब लखनऊ सुपर जायंट्स परिवार के सबसे खास सदस्य बन चुके हैं। दरअसल, वो दक्षिण अफ्रीकी टी20 लीग SA20 में भी लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी डरबन सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं।
इस अरबपति के बेटे ने त्याग दिया 42000 करोड़ का साम्राज्य, बन गया भिक्षु, जानिए ये हैं कौन
केवल 400 रुपए होगा खर्चा, डिनर डेट पर महिला मित्र को CP में ले जाओ यहां
CBSE Scholarship 2024: सीबीएसई की इस स्कॉलरशिप के तहत मिलेंगे हर बच्चे को 6000 रुपये, जानें क्या है शर्त
38 की उम्र में 28 की दिखती हैं टेनिस की सुपरस्टार सानिया मिर्जा, जानें क्या है खूबसूरती का राज
घर के किस स्थान पर कौन सा रंग करवाएं, जानें वास्तु नियम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited