न गंभीर न रोहित, नीतीश ने पहले शतक के बाद इस खिलाड़ी को कहा शुक्रिया

मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में भारत के उभरते हुए खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने विपरीत परिस्थिति में शतक लगाकर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाल लिया। अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक के बाद उन्होंने एक स्पेशल पर्सन का शुक्रिया अदा किया।

नीतीश का पहला शतक
01 / 05

नीतीश का पहला शतक

नीतीश कुमार रेड्डी ने विपरीत परिस्थिति में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ दिया। उन्होंने 171 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा और टीम इंडिया को कुछ हद तक मुश्किल से निकाल लिया।

वाशिंगटन के साथ सुंदर साझेदारी
02 / 05

वाशिंगटन के साथ सुंदर साझेदारी

नीतीश ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की। दोनों ने 8वें विकेट के लिए 127 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। यह टीम इंडिया की ओर से इस मैच की सबसे बेहतरीन साझेदारी थी।

ड्रामे के बीच शतक
03 / 05

ड्रामे के बीच शतक

नीतीश का यह शतक आसान बिल्कुल नहीं था। वह 99 रन के स्कोर पर नॉन स्ट्राइकर पर खड़े थे और आखिरी जोड़ी के तौर पर मोहम्मद सिराज के पास स्ट्राइक था। ऐसे में फैंस को लग रहा था कि नीतीश का शतक पूरा होगा भी या नहीं। लेकिन सिराज ने कमिंस की गेंद को अच्छे से डिफेंड किया और फिर नीतीश अगले ओवर में शतक जड़ पाए।

बिलीव इन सिराज भाई
04 / 05

बिलीव इन सिराज भाई

सिराज का साथ देने के लिए नीतीश ने उन्हें शुक्रिया कहा। नीतीश ने सिराज के साथ अपनी सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा' आई ऑल्सो बिलीव इन सिराज भाई'

सिराज का बिलीव इन जस्सी भाई का जवाब
05 / 05

सिराज का बिलीव इन जस्सी भाई का जवाब

अक्सर मोहम्मद सिराज अपने इंटरव्यू में कहते रहते हैं कि वी बिलीव इन जस्सी भाई। नीतीश ने उनके इसी कथन पर अपना जवाब देते हुए लिखा है कि आई ऑल्सो बिलीव इन सिराज भाई। नीतीश 105 रन बना चुके हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited