18 साल में नहीं हुआ जो नीतीश ने दूसरे ही मुकाबले में कर दिया वो
Nitish Kumar Reddy: बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्तूबर को ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू करने वाले भारत के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने बुधवार को नई दिल्ली में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका अदा की। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत वो कारनामा कर दिखाया जो 18 साल के भारतीय टी20 इतिहास में कोई भारतीय नहीं कर पाया।

बल्ले से मचाया धमाल
नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने करियर के दूसरे टी20 में मुश्किल में 34 गेंद में 74 रन की आतिशी पारी खेली। 217.64 की स्ट्राइक रेट वाली अपनी पारी के दौरान नीतीश ने 4 चौके और 7 छक्के जड़े। नीतीश ने 27 गेंद में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया।

गेंदबाजी में चटकाए 2 विकेट
नीतीश रेड्डी ने गेंदबाजी में 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने तंजीम हसन शाकिब और महमूदुल्लाह को पवेलियन वापस भेजा। तंजीम हसन उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शिकार बने।

डबल धमाल करने वाले पहले भारतीय
अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों के भारत के 18 साल लंबे इतिहास में नीतीश एक मैच में 70 से ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ 2 या उससे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पहले प्लेयर बने। उनसे पहले और कोई भारतीय खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया जो उन्होंने करियर के दूसरे टी20 में कर दिखाया।

भारत के दूसरे सबसे युवा प्लेयर ऑफ द मैच
नीतीश रेड्डी को बांग्लादेश के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। नीतीश रेड्डी 21 साल 136 दिन की उम्र में मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले दूसरे सबसे युवा प्लेयर बने। रोहित शर्मा ने 20 साल 143 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की थी।

रिंकू सिंह के साथ की शतकीय साझेदारी
नीतीश रेड्डी ने रिंकू सिंह के साथ चौथे विकेट के लिए 49 गेंद में 108 रन की शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर टीम को 41 रन पर 3 विकेट के स्कोर से उबारा और टीम को 221/9 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

ऐसा रहा है अबतक करियर
नीतीश रेड्डी ने अबतक खेले 2 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में एक बार नाबाद रहते हुए 90 रन 90 के औसत और 183.67 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक शामिल हैं। वहीं उनके नाम 20 के औसत और 6.66 की इकोनॉमी के साथ 2 विकेट भी दर्ज हो गए हैं।

कौन है 23 साल के गेंदबाज मैथ्यू फोर्ड, ODI में सबसे तेज 50 का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला

हैदराबाद से हार के बाद टॉप-2 में कैसे पहुंचेगी आरसीबी?

भारत का इकलौता राज्य जिसमें मात्र दो जिले हैं, बताने वाला कहलाएगा GK का धुरंधर

क्यों चाहकर भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 नहीं खेल सकते वैभव सूर्यवंशी

महिलाओं के लिए अमृत से कम नहीं इस पेड़ के पत्ते, छाल भी है कई स्वास्थ्य समस्याओं का देसी इलाज, जानें इसके गजब फायदे

Shoaib Ibrahim ने दिया Dipika Kakar की सेहत को लेकर अपडेट, अगले हफ्ते होगी सर्जरी

DC vs PBKS Pitch Report: दिल्ली और पंजाब के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Neeraj Chopra vs Julian Weber: जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल प्रतियोगिता में भी जूलियन वेबर ने मारी बाजी, दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा

IPL 2025: बेंगलुरु की हार से मुंबई इंडियंस को मिला बूस्टर, टॉप-2 में फिनिश करने का मौका

फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर ढही मिट्टी, 2 महिलाओं की मौत; 2 घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited