ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी, नीतीश रेड्डी की एंट्री
India Youngest Test centurian in Australia: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया है। अपनी डेब्यू सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ते ही नीतीश रेड्डी ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। उन्होंने एक खास क्लब में एंट्री मार ली है।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने नीतीश
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में शतक 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जड़ा है। इसी के साथ वे 8वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
सचिन तेंदुलकर सबसे युवा शतकवीर
ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय सचिन तेंदुलकर हैं। तेंदुलकर ने 18 साल की उम्र में ही 1992 में सिडनी में शतक जड़ दिया था।
पंत भी लिस्ट में शुमार
ऋषभ पंत इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। ऋषभ पंत ने 21 साल और 92 दिन की उम्र में सिडनी में 2019 में शतक जड़ दिया था।
तीसरे नंबर पर पहुंचे रेड्डी
नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बन गए हैं। उन्होंने 21 साल और 216 दिन की उम्र में ये कमाल किया है।
वाशिंगटन सुंदर के साथ ऐतिहासिक साझेदारी
नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने 127 रनों की साझेदारी की। ये 8वें विकेट के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
टीम इंडिया का जिन्न है यह खिलाड़ी, जो चाहो मिल जाता है
योग सीखने आए 6 विदेशियों को ऐसा भाया इंडियन कल्चर, नाम बदल बन गए हिंदू! रचा ली शादी, देखिए फोटोज
सबसे कम औसत से 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
Stars Spotted Today: परिवार संग स्पॉट हुए शाहरुख खान, अनंत अंबानी के साथ घूमते नजर आए सलमान खान
अंदर से ऐसा दिखता है कुमार विश्वास का महल जैसा घर, शहर-गांव में बनाया सपनों का आशियाना.. फोटोज देख भूल जाएंगे सब कुछ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited