नीतीश रेड्डी बने पचास पर पुष्पा, शतक पर बाहुबली, देखिए यादगार तस्वीरें
Nitish Kumar Reddy First Test Century Celebration: नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमसीजी टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को न केवल मुश्किल से उबरा बल्कि मैच बचाने के करीब ले आए। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में पहली पारी में 161 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में टीम के ऊपर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। ऐसे में नीतीश ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 127(285) रन की साझेदारी करके टीम को फॉलोऑन से बचा लिया। नीतीश ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक और शतक शानदार बल्लेबाजी करते हुए जड़ा। उनके खेल से ज्यादा सुर्खियां उनके सेलिब्रेशन ने बटोरीं। अर्धशतक पूरा करने पर जहां नीतीश का पुष्पा वाला झुकेगा नहीं...वाला अवतार दिखा तो शतक पूरा करने के बाद वो बाहुबली वाले अवतार में नजर आए। आइए नजर डालते हैं नीतीश रेड्डी के पहले, ऐतिहासिक और यादगार शतकीय पारी के कुछ बेहतरीन तस्वीरों पर...जो उनकी पारी की पूरी कहानी बयां कर रही हैं।
दिखाया शानदार डिफेंस
जब नीतीश बल्लेबाजी करने उतरे तब कंगारू तेज गेंदबाजों ने उनके खिलाफ बाउंसर्स से हल्ला बोल दिया। लेकिन नीतीश ने शांत चित्त और अपनी फिटनेस का परिचय देते हुए शानदार अंदाज में कंगारू पेस अटैक का सामना किया और पिच पर टिके रहे।
मेलबर्न में लहराया तिरंगा
नीतीश रेड्डी ने रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर के साथ पिच पर टिककर बल्लेबाजी की। दोनों ने कंगारूं गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और टीम को मैच में बनाए रखा। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 285 गेंद में 127 रन की साझेदारी हुई। नीतीश-सुंदर की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया में आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गई। ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह की जोड़ी के नाम दर्ज था जो उन्होंने साल 2004 के दौरे में बनाया था।और पढ़ें
पुष्पा के अंदाज में मनाया अर्धशतक का जश्न
नीतीश रेड्डी ने अपने टेस्ट क्रिकेट में पहले अर्धशतक का जश्न अल्लू अर्जुन के पुष्पा वाले अवतार में मनाया। फिल्म पुष्पा के फ्वावर नहीं फायर है मैं, झुकेगा नहीं...वाले डॉयलाग की प्रशंसकों को नीतीश ने याद दिला दी। नीतीश ने 81 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।
99 के फेर में फंसे, सिराज को लगाया गले
नीतीश रेड्डी एमसीजी टेस्ट में 99 के फेर में फसंते दिख रहे थे। पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह को अपने ओवर की तीसरी गेंद पर स्लिप में कैच करा दिया। नीतीश दूसरे छोर पर 99 रन पर नाबाद खड़े थे। ऐसे में मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी करने आए। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद नीतीश के परिवार के सदस्यों सहित भारतीय प्रशंसकों की सांसें थम गईं थी। लेकिन सिराज ने शानदार अंदाज में तीन गेंद डिफेंड करके नीतीश को पहला टेस्ट शतक पूरा करने का मौका दे दिया।और पढ़ें
चौके के साथ पूरा किया शतक
नीतीश ने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर चौका जड़कर अपने करियर का पहला और यादगार शतक पूरा किया। शतक तक पहुंचने के लिए नीतीश ने 171 गेंद खेलीं और इस दौरान 10 चौके और एक छक्का जड़ा।
शतक पर दिखा बाहुबली वाला अवतार
शतक पूरा करते ही नीतीश कुमार प्रभास के बाहुबली वाले अवतार में नजर आए। हालांकि फिल्म सालार में भी प्रभास इसी अंदाज में नजर आए हैं। लेकिन बल्ले के ऊपर हेलमेट और घुटने के बल होकर आसमान की ओर सिर उठाकर देखना। नीतीश का ये सेलिब्रेशन कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दर्शकों ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन
नीतीश के शतक पूरा करते ही स्टेडियम में मौजूद तकरीबन 80 हजार दर्शक अपने पैरों पर खड़े होकर तालियां बजा रहे थे। नीतीश के लिए ये करियर का सबसे बड़ा और यादगार लम्हा बन गया। नीतीश के चहरे पर सफलता की खुशी साफ नजर आ रही थी।
प्याज की खेती के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान, खूब बढ़ेगी पैदावार
421 KM की ऊंचाई से NASA के अंतरिक्ष यात्रियों ने शेयर कीं अद्भुत तस्वीरें
Top 7 TV Gossips: हिना खान ने क्रिप्टिक पोस्ट में निकाला दिल का गुबार, आरोपों पर रुपाली गांगुली का दो टूक जवाब
न गंभीर न रोहित, नीतीश ने पहले शतक के बाद इस खिलाड़ी को कहा शुक्रिया
असल जिंदगी में एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते ये बॉलीवुड स्टार्स, शक्ल तक देखना नहीं करते पसंद
Aaj Ka Panchang 29 December 2024: पंचांग से जानिए पौष महीने की चतुर्दशी तिथि के दिन क्या होगा पूजा का मुहूर्त और राहुकाल का समय
Mumbai: अभिनेत्री उर्मिला कोठारे की कार से लगी टक्कर, एक मजदूर की मौत; दूसरा घायल
Video: फ्रिज में रखे बासी चिकन की असलियत भयावह! खाने से पहले माइक्रोस्कोप में किया चेक, रेंगते नजर आए हजारों कीड़े
5 Paneer Dishes: पनीर से बनाएं ये 5 तरह की टेस्टी डिश, जानें आसान रेसिपी तो मिलेगा रेस्त्रां जैसा मिलेगा स्वाद, नए साल पर होगी खूब तारीफ
SIKANDAR Teaser Reaction: सिंकदर में भी सलमान की जान के पीछे पड़े दुश्मन, फैंस ने कहा-"भाईजान फुल स्वैग में..."
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited