चैपियंस ट्रॉफी के पाकिस्तान में आयोजन पर ICC ने दिया बड़ा अपडेट

पाकिस्तान की मेजबानी में साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। आठ साल लंबे अंतराल के बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है लेकिन भारतीय टीम के इसमें शिरकत करने के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाने का पेंच फंसा हुआ है। ऐसे में टूर्नामेंट को पाकिस्तान से ट्रांसफर करने या हाइब्रिड मॉडल के आधार पर आयोजित करने को लेकर अटकलें लगातार लग रही हैं। ऐसे में आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने ताजा स्थिति स्पष्ट की है।

01 / 05
Share

पाकिस्तान में होगी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन

आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा है कि फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं है।

02 / 05
Share

किसी टीम ने अबतक नहीं किया है दौरा करने से इनकार

आईसीसी के सीईओ ने ये भी कहा है कि किसी भी टीम ने अबतक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान दौरा करने में अनिच्छा नहीं दिखाई है।

03 / 05
Share

ये टीमें लेंगी टूर्नामेंट में भाग

मिनी वर्ल्ड कप के नाम से जाने जाने वाले टूर्नामेंट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और मेजबान पाकिस्तान सहित 8 टीमें भाग लेंगी। आईसीसी के सीईओ ने पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी के सफल आयोजन की क्षमता पर पूरा भरोसा जताया है।

04 / 05
Share

इन वेन्यू पर खेले जाएंगे मैच

पाकिस्तान द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के प्रस्तावित शेड्यूल के मुताबिक मैच कराची, रावलपिंडी और लाहौर में खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने सभी मैच लाहौर में खेलेगी।

05 / 05
Share

पीसीबी को है भारत के आने का भरोसा

पाकिस्तान को भारत के पाकिस्तान दौरे का पूरा भरोसा है। पीसीबी का मानना है कि भारत को छोड़कर टूर्नामेंट में भाग लेने जा रही सभी टीमें पाकिस्तान दौरा कर चुकी हैं। ऐसे में भारत के पास पाकिस्तान दौरे से इनकार करने की कोई पुख्ता वजह नहीं है।