शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-11
Strongest India Playing XI Against Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला जल्द शुरू होने वाला है। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। लेकिन प्रैक्टिस के दौरान शुभमन गिल भी चोटिल हो गए। आइए जानते हैं कि रोहित और शुभमन गिल के बिना भारत की मजबूत प्लेइंग-11 में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
22 नवंबर से सीरीज का आगाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज का आगाज 22 नवंबर से शुरू होगा।
हिटमैन के बिना उतरेगी टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना खेलने उतरेगी। वे पिछले दिनों दूसरी बार पिता बने हैं। इसके चलते वे टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं आए थे।
इनके कंधों पर टीम का भार
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया दम दिखाने पर्थ के मैदान पर उतरेगी।
कौन होंगे ओपनर्स
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति यशस्वी जायसवाल के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करने उतर सकते थे, लेकिन अब वे प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वह भी पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत प्लेइंग-11 बनाना कठिन है। लेकिन टीम में जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवीन्द्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को शामिल किया जा सकता है।
इंटरनेट बंद, कर्फ्यू जारी, तनाव का माहौल... मणिपुर में अब कैसे हैं हालात? देखें तस्वीरें
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन तीन टीमों के निशाने पर रहेंगे मोहम्मद शमी
दिल के मरीज दूध वाली चाय नहीं, बदलते मौसम में पीना शुरु कर दें ये देसी चाय, कम होगा दिल की बीमारियों का खतरा
टीम इंडिया ने तोड़ा पाकिस्तान को 6 साल पुराना रिकॉर्ड
अमीर-गरीब का भेद मिटा देते हैं ये पर्यटक स्थल, जाने वाले देखते हैं असली स्वर्ग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited