पंत या कोहली नहीं ये दो खिलाड़ी जितवाएंगे मैच, रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी

IND vs AUS: पर्थ में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया को लेकर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया है कि इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए कौन दो KEY Players होंगे।

01 / 06
Share

रवि शास्त्री की भविष्यवाणी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होने जा रहा है। इस सीरीज में टीम इंडिया को लेकर रवि शास्त्री ने भविष्यवाणी की है और बताया है कि इस दौरे पर कौन टीम इंडिया के KEY Players होंगे। आश्चर्य की बात है कि उनकी लिस्ट में न ही पंत का नाम है और न हीं विराट कोहली का।

02 / 06
Share

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंत का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया में पंत का बल्ला खूब चलता है। वह ऑस्ट्रेलिया नें टेस्ट शतक जड़ने वाले एकमात्र भारतीय विकेटकीपर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंत के नाम 2018-21 के बीच 7 मैच में 624 रन है जो उन्होंने 63 की औसत से बनाए हैं।

03 / 06
Share

कोहली का भी रहा है शानदार रिकॉर्ड

विराट ने 2011 से 2020 के बीच 13 मैच में 54 की औसत से 1352 रन बनाए हैं। इन रनों में 6 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं, लेकिन रवि शास्त्री की KEY Players की सूची में विराट का नाम नहीं है।

04 / 06
Share

रवि शास्त्री के दो KEY Players

रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जिन दो खिलाड़ियों को चुना है उसमें पहला नाम यशस्वी जायसवाल का है तो दूसरा नाम जसप्रीत बुमराह का है।

05 / 06
Share

यशस्वी जायसवाल

शास्त्री ने कहा कि आप जानते हैं कि जायसवाल स्पिन कितना अच्छा खेलते हैं। उनके पास हर एक शॉट है और वह अपने ही जोन में खेलते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दो डबल सेंचुरी बना चुके हैं। ऐसे में वह Key Players हैं।

06 / 06
Share

जसप्रीत बुमराह

शास्त्री ने दूसरे खिलाड़ी के तौर पर बुमराह को चुना है। उन्होंने कहा कि उनका यूनिक एक्शन ऑस्ट्रेलिया में कारगर साबित होगा। बुमराह ऑस्ट्रेलिया में 32 विकेट चटका चुके हैं।