किसी ने इस खिलाड़ी का सम्मान नहीं किया, अब IPL नीलामी में लगेगा जैकपॉट

IPL 2025 Auction: आगामी 24 और 25 नवंबर को जब आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी तो तमाम खिलाड़ी बिकने के लिए कतार में होंगे। इस बार मेगा ऑक्शन है तो दो दिन तक चलने वाली इस खरीददारी में अधिकतर खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होगी, कुछ नए होंगे तो कुछ पुराने दिग्गज भी जिनको उनकी टीम ने रिटेन नहीं किया। ऐसे ही एक अनुभवी खिलाड़ी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसको टीम इंडिया से बाहर किया गया लेकिन वो ऑक्शन में सभी टीमों के टारगेट पर होगा और बड़ी रकम हासिल करने का दावेदार भी रहेगा।

01 / 07
Share

क्या चमकेगी किस्मत

लंबे समय से एक खिलाड़ी को उसके शानदार रिकॉर्ड के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर रखा गया है, अब उसकी आईपीएल टीम ने भी साथ छोड़ दिया। लेकिन यही चीज इस खिलाड़ी की किस्मत पलट सकती है और उसको आईपीएल 2025 ऑक्शन में बड़ी रकम हासिल करा सकती है। कौन है ये दिग्गज खिलाड़ी, यहां आपको बताते हैं।

02 / 07
Share

बस आ गया मेगा आईपीएल ऑक्शन

जिसका क्रिकेट फैंस को लंबे समय से इंतजार था वो आईपीएल मेगा ऑक्शन अब बस आ ही गया। इसी हफ्ते के अंत में दो दिवसीय इस बड़ी नीलामी में बड़ी संख्या में दुनिया भर के खिलाड़ी बिकने वाले हैं और सभी टीमें नए सिरे से तैयार होंगी।

03 / 07
Share

कई दिग्गज भी लाइन में हैं

इस बार की आईपीएल नीलामी के दौरान भारत और विदेश के कई दिग्गज खिलाड़ी भी बिकने के लिए लाइन में होंगे। इनमें एक खिलाड़ी तो ऐसा है जिसके रिकॉर्ड देखकर ये यकीन करना मुश्किल है कि उसकी टीम ने उसे रिटेन क्यों नहीं किया और भारतीय चयनकर्ताओं ने भी उसे टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया हुआ है।

04 / 07
Share

युजवेंद्र चहल का लगेगा जैकपॉट

हम यहां बात कर रहे हैं अनुभवी भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की, जिनको लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर रखा गया है और अब उनकी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी उनका साथ छोड़ते हुए उन्हें रिलीज कर दिया है। लेकिन इस बार की नीलामी में चहल बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं।

05 / 07
Share

आंकड़े बोलते हैं

युजवेंद्र चहल के दबदबे के गवाह उनके आंकड़े हैं। चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वो 96 विकेटों के साथ भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं।

06 / 07
Share

चहल का करियर

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में 160 मैच खेलते हुए सबसे ज्यादा 205 विकेट लिए हैं। वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स से खेल चुके हैं। चहल एकमात्र ऐसे बॉलर हैं जिन्होंने आईपीएल में 200 विकेट का आंकड़ा पार किया है। आईपीएल 2023 में राजस्थान ने उनको 6.5 करोड़ की रकम पर रिटेन किया था लेकिन इस बार रिलीज कर दिया।

07 / 07
Share

इंग्लैंड में दिखाया दम

जब देश में उनकी प्रतिभा को नजरअंदाज किया गया और मौके नहीं मिले तो चहल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने लगे। हाल में उन्होंने काउंटी क्रिकेट में कई बार यादगार प्रदर्शन किया। काउंटी चैंपियनशिप 2024 में चहल ने नॉर्थम्पटनशायर क्लब के लिए सिर्फ चार मैचों में 19 विकेट चटकाते हुए सबका दिल जीत लिया।