क्या अब तक पाकिस्तान सो रहा था, दो गेंदबाजों ने 52 साल का इतिहास पलटा
Noman Ali and Sajid Khan: क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 152 रनों से मात दे दी है। मुल्तान स्थित मुल्तान अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी खास तौर पर शानदार रही और टीम की स्पिनर्स की जोड़ी नोमान अली और साजिद खान ने इतिहास रच दिया।
सालों बाद घर पर जीता पाकिस्तान
पाकिस्तान ने आखिरी बार जुलाई 2023 में कोई टेस्ट जीता था, जब उन्होंने कोलंबो में श्रीलंका को एक पारी और 222 रनों से हराया था। तब से, वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से और बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से हार गए। पाकिस्तान की आखिरी घरेलू टेस्ट जीत फरवरी 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई थी, जब उन्होंने रावलपिंडी में 95 रन से जीत हासिल की थी।
नोमान अली ने की दमदार वापसी
पाकिस्तान की टेस्ट टीम में लंबे समय बाद वापसी कर रहे नोमान अली ने गेंद से कमाल कर दिया। उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी इनिंग में 8 विकेट झटके।
साजिद खान ने खोली पाकिस्तान की नींद
साजिद खान ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छी बॉलिंग की थी लेकिन फिर भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। हालांकि इस मैच में उनकी वापसी हुई और उन्होंने कुल 9 विकेट लेकर टीम को उनकी गलती का अहसास करा दिया।
साजिद नोमान ने रचा इतिहास
साजिद और नोमान की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 52 साल बाद ऐसी स्पिन की जोड़ी बन गई है जिसने मैच 20 विकेट मिलकर लिए हो। इससे पहले एशेज 1972 में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोड़ी डेनिस लिली और बॉब मेसी ने ऐसा किया था।
पाकिस्तान को ऐसे मिली जीत
टॉस जीतकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 366 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 291 रन बनाए। इसके बाद बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान ने 221 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 297 रनों लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए टीम केवल 144 पर ही आउट हो गई और 152 रनों से हार गई।
मोटी-मोटी कजरारी आंखें लिए यूं बड़ी ननद बनीं करीना.. भाई के Roka में पहनी इतनी महंगी साड़ी, बेबो की अदाएं सैफ का दिल भी छलनी
ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी
इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited