मिलर का कैच नहीं, SKY ने चुने टी20 वर्ल्ड कप के दो यादगार मोमेंट
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया। इस जीत के सबसे बड़े मैच विनर के तौर पर सूर्यकुमार को देखा जा रहा है। सूर्या ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर का अद्भुत कैच पकड़ा था जिसकी तुलना 1983 वर्ल्ड कप के कपिल देव के कैच से की जा रही है। भारतीय फैंस के लिए यह कैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे खास पल है, लेकिन कैच लेने वाले सूर्या के लिए टी20 वर्ल्ड कप का खास मोमेंट कुछ और ही है। सूर्या ने बताया कि उनके लिए यह कैच नहीं बल्कि दो मोमेंट बेहद खास है जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे। आइए जानते हैं कि सूर्या के टी20 वर्ल्ड कप में वो दो खास मोमेंट क्या हैं।
दुनिया मानती है सूर्या को जीत का हीरो
टी20 वर्ल्ड कप में अगर टीम इंडिया आखिरी कुछ ओवर में मैच का रुख बदल पाई और 17 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने के सपने को साकार कर पाई तो इसके पीछे सूर्या द्वारा लिया गया डेविड मिलर का वह अद्भुत कैच था जिसने टीम इंडिया को जीत दिला दी।
सूर्या नहीं मानते इसे यादगार मोमेंट
पूरी दुनिया भले ही सूर्या के इस कैच को टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा और खास मोमेंट मानती हो, लेकिन सूर्या की नजर में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खास मोमेंट कुछ और ही हैं।
सूर्या का पहला यादगार मोमेंट
सूर्यकुमार यादव ने बताया कि उनकी नजर में जो दो खास मोमेंट हमेशा के लिए यादगार रहेंगे उसमें से पहला वह है जब उन्होंने पहली बार ट्रॉफी पकड़ी और खुशी से चिल्लाए। उन्होंने कहा कि 30 सेंकेंड का यह क्लिप वह हमेशा सहेज कर रखेंगे।
सूर्या का दूसरा यादगार मोमेंट
सूर्या ने अपना दूसरा मोमेंट उस पल को बताया जब जीत के बाद रोहित शर्मा ने खुशी ने अपने हाथ जमीन पर मारे थे। उसके बाद उन्होंने पिच से कुछ मिट्टी मुंह में लिए। ये ऐसे मोमेंट थे जिन्हें वह कभी नहीं भूला पाएंगे।
फाइनल में असफल रहे थे सूर्या
फाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में वह केवल 4 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हो गए थे।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited