गौतम गंभीर नहीं बल्कि इस पूर्व खिलाड़ी को BCCI बनाना चाहता था भारत का कोच

Gautam Gambhir Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय हर मोर्चे पर संघर्ष करता नजर आ रहा है। जहां मैदान पर अधिकतर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर लगातार फ्लॉप होते दिख रहे हैं, वहीं मैदान के बाहर भी विवादों के कारण टीम इंडिया दबाव में दिखने लगी है। ग्राउंड से बाहर विवादों के मुख्य कारण बने हैं टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर जो कई वजहों से चर्चा में है। एक तो उन्होंने पांचवें टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ड्रेसिंग रूम पर अपनी बात रखकर बखेड़ा खड़ा किया है, वहीं दूसरी तरफ पीटीआई की एक ताजा रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है कि टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए बीसीसीआई की पहली पसंद गौतम गंभीर नहीं बल्कि कोई और ही था।

01 / 07
Share

गंभीर नहीं थे पहली पसंद

पीटीआई की एक ताजा रिपोर्ट में गौतम गंभीर के टीम इंडिया कोच बनने को लेकर बड़ा सवाल उठा है। इस रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर कोच पद के लिए क्रिकेट बोर्ड की पहली पसंद नहीं थे। आखिर कौन था बीसीसीआई की पहली पसंद, आइए जानते हैं।

02 / 07
Share

गंभीर और विवाद

भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर किसी भी भूमिका में रहें, विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ते। चाहे उनके करियर के दिन हो, या उसके बाद आईपीएल में मेंटर व कोच की भूमिका और अब टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में भी विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं।

03 / 07
Share

क्या है ताजा मामला

दरअसल, न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक बड़ा खुलासा किया है जिसने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के मौजूदा कोच गौतम गंभीर की जब नियुक्ति हुई थी, उस समय असल में बीसीसीआई की पहली प्राथमिकता एक अन्य महान भारतीय क्रिकेटर था।

04 / 07
Share

ये दिग्गज था पहली प्राथमिकता

रिपोर्ट की मानें तो गौतम गंभीर को लेकर सिर्फ कॉमप्रोमाइज किया गया है। असल में बीसीसीआई की कोच पद के लिए प्राथमिकता में भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के मौजूदा प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण पहले नंबर पर थे।

05 / 07
Share

वो कभी पहली चॉइस नहीं था

पीटीआई को बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि- वो कभी भी कोच पद के लिए पहली प्राथमिकता नहीं था (वो लक्ष्मण थे)। कोच पद के लिए रेस में मौजूद कुछ विदेशी दिग्गज तीनों फॉर्मेट में कोचिंग करने के इच्छुक नहीं थे, इसलिए मजबूरी में गंभीर को कोच बनाना पड़ा।

06 / 07
Share

खतरे में गंभीर की नौकरी

पीटीआई रिपोर्ट की मानें तो गौतम गंभीर की कोच के रूप में नौकरी अब खतरे में है। बीसीसीआई बड़ा फैसला ले सकता है अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट और चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन नहीं सुधरा।

07 / 07
Share

द्रविड़ और शास्त्री जैसे बॉन्डिंग नहीं

खबरों के मुताबिक टीम इंडिया के खिलाड़ियों से गौतम गंभीर का संवाद और बॉन्डिंग वैसी नहीं है जैसी कि इससे पहले पूर्व कोच राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री की हुआ करती थी।