रोहित-विराट ही नहीं, ये भारतीय भी साथी खिलाड़ी के साथ हो चुके हैं रिटायर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के ठीक बाद पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। ये दिग्गज जोड़ी एक साथ विदाई लेने लगी तो फैंस भी भावुक हो गए क्योंकि भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ये टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक युग का अंत था। वैसे आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब जोड़ी के रूप में किन्हीं दो दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों ने एक साथ संन्यास का ऐलान किया है। इससे पहले भी ऐसे नजारे देखने को मिल चुके हैं। यहां हम आपको उन्हीं कुछ जोड़ियों के बारे में बताएंगे।
17 साल का इंतजार खत्म
टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता तो 17 साल का सूखा खत्म हो गया। भारत ने इससे पहले 2007 में ये ट्रॉफी जीती थी। तब महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत ने ये कमाल किया था और पाकिस्तान को फाइनल में शिकस्त देकर पहले संस्करण पर कब्जा जमाया था। वहीं इस बार बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने खिताब जीता और टीम में सिर्फ रोहित ही वो खिलाड़ी थे जो 2007 की विजेता टीम का भी हिस्सा रहे थे।और पढ़ें
3 जोड़ियों एक साथ हो चुकी हैं रिटायर
टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल के बाद अचानक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की झड़ी लग गई। कई भारतीय क्रिकेटर्स ने ऐलान कर दिया कि देश के लिए ये उनका आखिरी टी20 मैच था। वैसे आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट में 6 खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने जोड़ी के रूप में संन्यास का ऐलान किया।
सचिन और द्रविड़
फेहरिस्त में सबसे पहला नाम पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की जोड़ी का आता है। इन दोनों ने 2013 के चैंपियंस लीग फाइनल के बाद अचानक एक साथ ऐलान कर दिया था कि वे अब कभी टी20 क्रिकेट नहीं खेलेंगे। बाद में द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के कोच बने थे और कुछ सालों बाद उनको टीम इंडिया का कोच पद मिल गया, जबकि सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के मेंटर बन गए थे और आज भी वो ये भूमिका निभाते हैं।और पढ़ें
धोनी और रैना
महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने एक साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अचानक ऐलान किया कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ रहे हैं। उसके कुछ ही मिनट बाद रैना ने भी घोषणा कर दी कि वो भी संन्यास ले रहे हैं।
विराट-रोहित का अलविदा
अब विराट और रोहित ने भी कुछ ऐसा ही किया है जैसा सचिन-द्रविड़ और धोनी-रैना की जोड़ी ने किया था। हालांकि रोहित और विराट ने सिर्फ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। वे अभी आईपीएल खेलना जारी रखेंगे और साथ ही वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भी खेलते नजर आएंगे।
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Baby John Box Office: फ्लॉप साबित हुई वरुण धवन की फिल्म, 12 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं हुआ पार
Winter Vacation 2025: सर्दी का कहर! जानें दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा और पंजाब में कब तक बंद रहेंगे स्कूल
Bank Holiday Today: गुरुगोविंद सिंह जयंती के मौके पर क्या आज बंद रहेंगे बैंक? क्या 6 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे?
पीएम मोदी आज करेंगे जम्मू रेलवे डिवीजन का वर्चुअल उद्घाटन, रोजगार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
IRCTC Tour Package: बैंकॉक के साथ घूम आओ मलेशिया, सिंगापुर, जानें कितना होगा खर्चा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited