रोहित-विराट ही नहीं, ये भारतीय भी साथी खिलाड़ी के साथ हो चुके हैं रिटायर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के ठीक बाद पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। ये दिग्गज जोड़ी एक साथ विदाई लेने लगी तो फैंस भी भावुक हो गए क्योंकि भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ये टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक युग का अंत था। वैसे आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब जोड़ी के रूप में किन्हीं दो दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों ने एक साथ संन्यास का ऐलान किया है। इससे पहले भी ऐसे नजारे देखने को मिल चुके हैं। यहां हम आपको उन्हीं कुछ जोड़ियों के बारे में बताएंगे।

17 साल का इंतजार खत्म
टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता तो 17 साल का सूखा खत्म हो गया। भारत ने इससे पहले 2007 में ये ट्रॉफी जीती थी। तब महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत ने ये कमाल किया था और पाकिस्तान को फाइनल में शिकस्त देकर पहले संस्करण पर कब्जा जमाया था। वहीं इस बार बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने खिताब जीता और टीम में सिर्फ रोहित ही वो खिलाड़ी थे जो 2007 की विजेता टीम का भी हिस्सा रहे थे।

3 जोड़ियों एक साथ हो चुकी हैं रिटायर
टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल के बाद अचानक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की झड़ी लग गई। कई भारतीय क्रिकेटर्स ने ऐलान कर दिया कि देश के लिए ये उनका आखिरी टी20 मैच था। वैसे आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट में 6 खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने जोड़ी के रूप में संन्यास का ऐलान किया।

सचिन और द्रविड़
फेहरिस्त में सबसे पहला नाम पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की जोड़ी का आता है। इन दोनों ने 2013 के चैंपियंस लीग फाइनल के बाद अचानक एक साथ ऐलान कर दिया था कि वे अब कभी टी20 क्रिकेट नहीं खेलेंगे। बाद में द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के कोच बने थे और कुछ सालों बाद उनको टीम इंडिया का कोच पद मिल गया, जबकि सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के मेंटर बन गए थे और आज भी वो ये भूमिका निभाते हैं।

धोनी और रैना
महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने एक साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अचानक ऐलान किया कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ रहे हैं। उसके कुछ ही मिनट बाद रैना ने भी घोषणा कर दी कि वो भी संन्यास ले रहे हैं।

विराट-रोहित का अलविदा
अब विराट और रोहित ने भी कुछ ऐसा ही किया है जैसा सचिन-द्रविड़ और धोनी-रैना की जोड़ी ने किया था। हालांकि रोहित और विराट ने सिर्फ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। वे अभी आईपीएल खेलना जारी रखेंगे और साथ ही वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भी खेलते नजर आएंगे।

दोस्ती यारी, सोशल मीडिया सब किनारे कर 2 बार पास की यूपीएससी, बनीं आईपीएस से आईएएस

पेट की गंदगी एक झटके में बाहर करेंगी ये देसी ड्रिंक, कब्ज और पेट की गैस होगी मिनटों में गायब

बुढ़ापे में भी चाहिए जवानी का जोश तो खाएं हरे पत्तों कापाउडर, 50 में भी रहेंगे 25 जैसे फिट और यंग

बंदूक की नोक पर चोरी हुआ था भारत की सबसे खूबसूरत महारानी का हार, लूटपाट के बाद ऐसा गजब था रानी साहिबा का जवाब

खीरा की खेती में अपनाएं ये देसी टेक्निक, होगी बंपर पैदावार, घर में होंगे पैसे ही पैसे

Manipur Violence: गुवाहाटी में ही होगी मणिपुर जातीय हिंसा मामलों की सुनवाई; सुप्रीम कोर्ट ने सुना दिया ये आदेश

30 वर्षों की समृद्ध विरासत के साथ, अगिलस डायग्नोस्टिक्स ने डायग्नोस्टिक क्षेत्र में अपनी अग्रणी पहचान बनाई है। टाइम्स डायग्नोस्टिक सर्वेक्षण में रैंक 1 प्राप्त कर अगिलस ने उद्योग में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है। उत्कृष्टता, नवाचार और सुलभता के प्रति इसकी मजबूत प्रतिबद्धता ने स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों से लेकर रोगियों तक, सभी हितधारकों का विश्वास अर्जित किया है। बॉलीवुड आइकॉन अनिल कपूर के ब्रांड एंबेसडर बनने से अगिलस की छवि ‘विश्वास, गति और सटीकता’ के प्रतीक के रूप में और भी मजबूत हुई है।

IIT JAM 2025 Result: 18 मार्च को जारी होगा आईआईटी जेएएम परीक्षा का परिणाम, jam2025.iitd.ac.in से करें चेक

आयुर्वेद में खास महत्व रखती है ये जड़ी-बूटी, सिर से पैर तक की समस्याओं की करती है छुट्टी, गंभीर बीमारियों का है रामबाण इलाज

1000 करोड़ जेब में करने की तैयारी में आदित्य चोपड़ा, Pathaan 2 से पहले जॉन अब्राहम संग बनाएंगे Jim Prequel
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited