धोनी नहीं इस कारण से हार रही है चेन्नई सुपर किंग्स

Chennai Super kings: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम संघर्ष कर रही है। अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में से उसे 3 में हार का सामना करना पड़ा है। हैरानी की बात यह है कि 3 में से दो मुकाबले उसने घर पर हारे हैं। इस प्रदर्शन के पीछे फैंस धोनी के धीमी बल्लेबाजी को दोष देते हैं, लेकिन सच्चाई कुछ अलग है।

धोनी नहीं ये है CSK की हार का कारण
01 / 06

धोनी नहीं ये है CSK की हार का कारण

सीएसके ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं और 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस हार के पीछे फैंस धोनी की धीमी बल्लेबाजी को कारण मानते हैं। लेकिन सच्चाई कुछ और है। पहला मुकाबला जीतने के बाद सीएसके को लगातार 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।

घर पर मिली दो हार
02 / 06

घर पर मिली दो हार

चेन्नई को घर पर दो हार का सामना करना पड़ा। सीएसके को आरसीबी और और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में हार का सामना करना पड़ा था।

धोनी नहीं कर पाए थे फिनिश
03 / 06

धोनी नहीं कर पाए थे फिनिश

धोनी दो मुकाबलों नाबाद रहे थे, लेकिन पहले की तरह वह गेम को फिनिश नहीं कर पाए। सीएसके को दिल्ली के खिलाफ और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था जब धोनी आखिर तक बल्लेबाजी कर रहे थे।

हार का कारण कुछ और
04 / 06

हार का कारण कुछ और

सीएसके की हार का कारण धोनी की धीमी बल्लेबाजी नहीं बल्कि कुछ और है। पहले मुकाबले को छोड़ दें तो टीम पावरप्ले को भुनाने में नाकामयाब रही है। पहले मुकाबले में सीएसके ने पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए थे। इस मुकाबले में चेन्नई को जीत मिली थी।

पावरप्ले में खराब प्रदर्शन
05 / 06

पावरप्ले में खराब प्रदर्शन

पहले मुकाबले के बाद चेन्नई अगले तीन मुकाबलों में पावरप्ले को भुनाने में नाकामयाब रही। आरसीबी के खिलाफ चेन्नई ने पावरप्ले में 3 विकेट के नुकसान पर 30, राजस्थान के खिलाफ 1 विकेट के नुकसान पर 42 और दिल्ली के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 46 रन बनाए थे।

सीएसके का 5वां मुकाबला
06 / 06

सीएसके का 5वां मुकाबला

सीएसके का अगला मुकाबला 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ है। यह मुकाबला मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited