IPL 2025 से पहले रोहित या सूर्या नहीं, ये खिलाड़ी MI को छोड़कर देगा सबसे बड़ा झटका

Mumbai Indians In IPL 2025: जैसे-जैसे आईपीएल 2025 की नीलामी का समय करीब आ रहा है इस लीग के फैंस की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं, क्योंकि इस बार मौका मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) का है जहां 3 या 4 खिलाड़ियों के अलावा टीमों को अपने सभी अन्य सभी खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा। ये सभी खिलाड़ी या तो ऑक्शन में बिकेंगे, या फिर ऑक्शन से पहले ही किसी टीम के साथ ट्रेड किए जा सकते हैं। इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस के एक बड़े खिलाड़ी का नाम सामने आया है जो आईपीएल 2025 से पहले ही टीम को विदा कहकर दूसरी टीम का हाथ थाम सकता है और यहां हम रोहित शर्मा या सूर्यकुमार यादव की बात नहीं कर रहे हैं।

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की हलचल
01 / 06

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की हलचल

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से पहले इसी साल के अंत में खिलाड़ियों की सबसे बड़ी नीलामी यानी आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन होने जा रहा है। यहां टीमों को चुनिंदा खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की छूट मिलेगी और बाकी सभी अन्य खिलाड़ियों को उन्हें चाहते या ना चाहते विदा करना होगा इसलिए नीलामी को लेकर हलचल तेज होती जा रही है।

कितने दिग्गज मुंबई इंडियंस से होंगे विदा
02 / 06

कितने दिग्गज मुंबई इंडियंस से होंगे विदा

पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस को लेकर लंबे समय से चर्चा है कि रोहित शर्मा के साथ जो कुछ पिछले सीजन में हुआ उसके बाद वो टीम छोड़ने का मन बना चुके हैं। रोहित निकलेंगे तो उनके साथ-साथ सूर्यकुमार यादव भी टीम को अलविदा कहेंगे ये खबर है। लेकिन मुंबई के लिए ये सबसे बड़ा झटका नहीं है, उससे भी बड़ा झटका उनका इंतजार कर रहा है।

ये धुरंधर देने वाला है मुंबई को सबसे बड़ा झटका
03 / 06

ये धुरंधर देने वाला है मुंबई को सबसे बड़ा झटका

अगर आपको लगता है कि रोहित या सूर्या की विदाई मुंबई के लिए बड़ा झटका होने वाली है तो एक ताजा रिपोर्ट में इससे भी बड़ा दावा किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नीलामी से पहले ही टीम को अलविदा कहने वाले हैं।

किस टीम में जा रहे हैं जसप्रीत बुमराह
04 / 06

किस टीम में जा रहे हैं जसप्रीत बुमराह

इस खबर के मुताबिक मुंबई इंडियंस तो जसप्रीत बुमराह को रिटेन करने के पक्ष में थी लेकिन बुमराह खुद ही टीम का साथ छोड़कर नई टीम में जाने वाले हैं। जिस टीम की चर्चा है, वो है गुजरात टाइटंस। इन खबरों की मानें तो बुमराह की कीमत पर मुंबई और गुजरात के बीच ट्रेडिंग की डील भी पक्की हो चुकी है। इस बात में कितना दम है ये जल्द ही पता भी चल जाएगा।

क्या हो सकती है बुमराह के जाने की वजह
05 / 06

क्या हो सकती है बुमराह के जाने की वजह

जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं फिर आखिर क्या वजह है कि वो टीम छोड़ेंगे। इसके जो दो प्रमुख कारण हो सकते हैं, वो हैं रोहित शर्मा के टीम से अलग होने की चर्चा क्योंकि रोहित ने ही टीम में बुमराह का करियर संवारा था और दूसरा कारण हो सकता है कि वो गुजरात टाइटंस में जाएंगे जो उनकी स्थानीय फ्रेंचाइजी है। गौरतलब है कि बुमराह गुजरात के अहमदाबाद से हैं।

अगर बुमराह गए तो कौन करेगा भरपाई
06 / 06

अगर बुमराह गए तो कौन करेगा भरपाई

नीलामी से पहले अगर जसप्रीत बुमराह के टीम छोड़ने की ये खबर सही निकली तो मुंबई इंडियंस के सामने सबसे बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी। क्योंकि फिर उन्हें नीलामी में बुमराह के स्तर जैसा गेंदबाज खरीदना होगा, जिसमें पैसा भी खूब खर्च होगा और वो गेंदबाज टीम में फिट बैठेगा भी या नहीं, इसकी गारंटी भी मुश्किल होगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited