गांगुली धोनी या विराट नहीं, युवराज सिंह ने बताया अपना पसंदीदा भारतीय कप्तान

Favourite Indian Captain Of Yuvraj Singh: भारत के महान पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह अब मैदान पर तो सुर्खियां नहीं बटोरते लेकिन अपने बयानों से जरूर वो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। किसी ना किसी इंटरव्यू या पॉडकास्ट में युवराज कुछ ऐसे खुलासे करते रहते हैं जो हेडलाइंस बन जाते हैं। अब उनका एक और ताजा बयान चर्चा में है जिसमें उन्होंने अपना बेस्ट भारतीय कप्तान चुना है, लेकिन वो ना तो सौरव गांगुली हैं, ना विराट कोहली और ना ही महेंद्र सिंह धोनी।

01 / 06
Share

चर्चा में युवराज सिंह का नया बयान

युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट की उन हस्तियों में हैं जिनके फैंस के लिए उनके हर बयान में वजन होता है और देखते-देखते ही ये बयान वायरल भी हो जाते हैं। युवी ने अपना ताजा बयान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) के पॉडकास्ट क्लब प्रेरी फायर (Club Prairie Fire) में दिया है।

02 / 06
Share

गांगुली, धोनी या विराट नहीं फेवरेट कप्तान

युवराज सिंह अपने करियर के दौरान कई कप्तानों की अगुवाई में खेले और सभी की कप्तानी में बेहतरीन योगदान भी दिया। लेकिन माना जाता रहा है कि सौरव गांगुली ने उनके अंतरराष्ट्रीय करियर को उड़ान दी जबकि धोनी की कप्तानी में उन्होंने बड़ी ट्रॉफीज जीतीं। लेकिन युवराज ने इन पूर्व दिग्गजों का नहीं, बल्कि किसी और का नाम ही अपने पसंदीदा कप्तानों की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा है।

03 / 06
Share

ये हैं युवराज के बेस्ट कप्तान

बेशक युवी के करियर की सबसे बड़ी सफलताएं धोनी की अगुवाई में आईं लेकिन उन्होंने कहा है कि अनिल कुंबले बेहतर कप्तान थे, खासतौर पर उनके व्यवहार के चलते। युवी ने कहा कि कुंबले तब कप्तान बने जब हम ऑस्ट्रेलिया आए थे। वो ऐसे कप्तान थे जो तब बॉल लेते थे जब स्थिति कठिन होती थी।

04 / 06
Share

रिकी पोंटिंग की तारीफ भी कर डाली

कुंबले को अपने सबसे पसंदीदा कप्तान बताने के साथ-साथ उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की तारीफ भी कर डाली। युवी ने कहा कि पोंटिंग में लीडर वाली मानसिकता थी, जब कठिन हालात होते थे तो वो दिलेरी से बल्लेबाजी करने उतर जाते थे। किसी भी हालात में वो बल्लेबाजी के लिए तैयार होते थे।

05 / 06
Share

गांगुली और धोनी के बीच फर्क बताया

युवी ने गांगुली और धोनी के बीच फर्क पर बात करते हुए कहा कि सौरव काफी आक्रामक थे, टीमों पर हावी रहते थे। धोनी के बारे में मुझे जो अच्छा लगता था कि उसके पास हमेशा प्लान-बी तैयार होता था।

06 / 06
Share

दादा ने करियर संवारा

युवराज सिंह ने ये बात मानी कि जब मैं टीम में आया तब सौरव गांगुली कप्तान थे। उन्होंने हमे बहुत आत्मविश्वास दिया, हम युवा थे, शुरुआत में खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्होंने कई मौके दिए। उन्होंने मुझे, सहवाग, जहीर, हरभजन जैसे खिलाड़ियों को जोड़कर रखा, उन्हें पता था कि हम मैच विनर्स बन सकते थे।