विराट नहीं ये छुपा रूस्तम RCB को बनाएगा IPL चैंपियन, किसी भी हाल में जाने मत देना
RCB IPL 2025 X-Factor: आईपीएल इतिहास में 17 साल बीत गए लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आज तक अपनी पहली ट्रॉफी के लिए तरस रही है। टीम में विराट कोहली जैसा भारत का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है फिर भी चैंपियन नहीं बन सके। लेकिन अब टीम में एक ऐसा खिलाड़ी आया है जो छुपा रूस्तम साबित हो सकता है और इसे आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले आरसीबी को किसी भी हाल में अपने पास रोकना होगा।
आरसीबी के तरसते 17 साल
अगले साल आईपीएल का 18वां सीजन होने जा रहा है, क्या पता ये विराट कोहली का अंतिम आईपीएल भी हो। ऐसे में 17 साल से खिताब के लिए तरस रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस बार किसी भी हाल में ऐसी टीम तैयार करना चाहेगी जो उन्हें आईपीएल ट्रॉफी दिला दे।
मौका भी अच्छा है
टीम को नए रूप से खड़ा करने का मौका भी अच्छा है क्योंकि इस बार आईपीएल की मेगा नीलामी होनी है जहां टीमें सिर्फ तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी रिटेन कर सकेंगी और बाकी सभी खिलाड़ी नीलामी के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। ऐसे में नीलामी में अच्छी रणनीति के साथ उतरे तो आरसीबी एक शानदार टीम खड़ी कर सकती है।
कुछ भी हो इस खिलाड़ी को रोक लेना
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी किसको रिटेन करेगी और किनको जाने देगी ये तो पता नहीं लेकिन जिस एक विदेशी खिलाड़ी को उन्हें रिटेन करना है वो नाम विल जैक्स का ही होना चाहिए। ये खिलाड़ी वो छुपा रूस्तम है जो उनकी टीम को पहली बार चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभा सकता है।
पिछले सीजन में जैक्स ने पेश किया नमूना
आईपीएल 2024 में आरसीबी ने विल जैक्स को कमजोर आंका और काफी बाद में खेलने उतारा था। लेकिन जब वो मैदान पर उतरे तो इस ऑलराउंडर ने दिल जीत लिए। बैंगलोर को वो मुकाबले जिताए जहां उनकी उम्मीद खत्म सी लग रही थी। उन्होंने 8 मैचों में 175 के स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 2 विकेट भी शामिल रहे।और पढ़ें
उस गजब की पारी को मत भूलना
इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 41 गेंदों में आईपीएल इतिहास का पांचवां सबसे तेज शतक जड़ा। इसमें भी वो 50 से 100 के स्कोर तक सिर्फ 10 गेंदों में पहुंच गए थे जिसने सामने खड़े विराट कोहली को भी हैरान कर दिया था। उन्होंने 10 छक्के और 5 चौके लगाए थे।
कितने में खरीदा था जैक्स को
हैरानी वाली बात ये भी है कि जहां आरसीबी के कई खिलाड़ी बड़ी-बड़ी सैलरी लेकर कुछ खास नहीं करते दिखे, वहीं विल जैक्स को सिर्फ 3 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा गया था। ये उनका पहला ही आईपीएल सीजन था।
कहीं हो ना जाए चहल वाली गलती
आरसीबी ने अगर विल जैक्स को रिलीज कर दिया तो वही गलती हो जाएगी जो उन्होंने युजवेंद्र चहल को रिलीज करके की थी। आज चहल आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं। जैक्स अगर नीलामी के लिए उपलब्ध हो गए तो ये तय है कि वहां उनको खरीदने के लिए टीमें टूट पड़ेंगी।
ईशान के जाने के बाद ऑक्शन में मुंबई के टारगेट पर होंगे ये 5 विकेटकीपर
सूर्य के वृश्चिक राशि में जाने से इन 4 राशियों पर टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़, बड़ी दुर्घटना के प्रबल आसार
संन्यास के बाद अब नेपाल की इस टीम से खेलेंगे शिखर धवन
विश्व में कुल 7 महाद्वीप, जानें किसमें कितने देश
टी20 में नंबर वन भारतीय गेंदबाज बनने से बस इतने कदम दूर हैं अर्शदीप
Nagpur News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले नागपुर में मिला पैसों से भरा बैग, पुलिस ने जब्त किए 1 करोड़ 35 लाख
Kanguva Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन पहाड़ जैसी कमाई करेगी सूर्या की मूवी, फिर दिखेगा बॉबी देओल का कमाल
हर साल 14 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है 'बाल दिवस'? जानें इसका महत्व
Shah Rukh Khan के साथ लव-स्टोरी बेस्ड मूवी करने पर Vidya Balan ने दिया रिएक्शन, बोलीं 'मैं हमेशा ही...'
Guru Nanak Dev Ji Quotes: जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का दम रखती हैं गुरुनानक देव जी की ये सीख, यहां देखें गुरुनानक देव जी के अनमोल विचार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited