विराट नहीं ये छुपा रूस्तम RCB को बनाएगा IPL चैंपियन, किसी भी हाल में जाने मत देना

RCB IPL 2025 X-Factor: आईपीएल इतिहास में 17 साल बीत गए लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आज तक अपनी पहली ट्रॉफी के लिए तरस रही है। टीम में विराट कोहली जैसा भारत का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है फिर भी चैंपियन नहीं बन सके। लेकिन अब टीम में एक ऐसा खिलाड़ी आया है जो छुपा रूस्तम साबित हो सकता है और इसे आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले आरसीबी को किसी भी हाल में अपने पास रोकना होगा।

01 / 07
Share

आरसीबी के तरसते 17 साल

अगले साल आईपीएल का 18वां सीजन होने जा रहा है, क्या पता ये विराट कोहली का अंतिम आईपीएल भी हो। ऐसे में 17 साल से खिताब के लिए तरस रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस बार किसी भी हाल में ऐसी टीम तैयार करना चाहेगी जो उन्हें आईपीएल ट्रॉफी दिला दे।

02 / 07
Share

मौका भी अच्छा है

टीम को नए रूप से खड़ा करने का मौका भी अच्छा है क्योंकि इस बार आईपीएल की मेगा नीलामी होनी है जहां टीमें सिर्फ तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी रिटेन कर सकेंगी और बाकी सभी खिलाड़ी नीलामी के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। ऐसे में नीलामी में अच्छी रणनीति के साथ उतरे तो आरसीबी एक शानदार टीम खड़ी कर सकती है।

03 / 07
Share

कुछ भी हो इस खिलाड़ी को रोक लेना

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी किसको रिटेन करेगी और किनको जाने देगी ये तो पता नहीं लेकिन जिस एक विदेशी खिलाड़ी को उन्हें रिटेन करना है वो नाम विल जैक्स का ही होना चाहिए। ये खिलाड़ी वो छुपा रूस्तम है जो उनकी टीम को पहली बार चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभा सकता है।

04 / 07
Share

पिछले सीजन में जैक्स ने पेश किया नमूना

आईपीएल 2024 में आरसीबी ने विल जैक्स को कमजोर आंका और काफी बाद में खेलने उतारा था। लेकिन जब वो मैदान पर उतरे तो इस ऑलराउंडर ने दिल जीत लिए। बैंगलोर को वो मुकाबले जिताए जहां उनकी उम्मीद खत्म सी लग रही थी। उन्होंने 8 मैचों में 175 के स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 2 विकेट भी शामिल रहे।

05 / 07
Share

उस गजब की पारी को मत भूलना

इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 41 गेंदों में आईपीएल इतिहास का पांचवां सबसे तेज शतक जड़ा। इसमें भी वो 50 से 100 के स्कोर तक सिर्फ 10 गेंदों में पहुंच गए थे जिसने सामने खड़े विराट कोहली को भी हैरान कर दिया था। उन्होंने 10 छक्के और 5 चौके लगाए थे।

06 / 07
Share

कितने में खरीदा था जैक्स को

हैरानी वाली बात ये भी है कि जहां आरसीबी के कई खिलाड़ी बड़ी-बड़ी सैलरी लेकर कुछ खास नहीं करते दिखे, वहीं विल जैक्स को सिर्फ 3 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा गया था। ये उनका पहला ही आईपीएल सीजन था।

07 / 07
Share

कहीं हो ना जाए चहल वाली गलती

आरसीबी ने अगर विल जैक्स को रिलीज कर दिया तो वही गलती हो जाएगी जो उन्होंने युजवेंद्र चहल को रिलीज करके की थी। आज चहल आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं। जैक्स अगर नीलामी के लिए उपलब्ध हो गए तो ये तय है कि वहां उनको खरीदने के लिए टीमें टूट पड़ेंगी।