IPL का सबसे अनलकी खिलाड़ी, 4 टीमों से खेलकर भी नहीं जीता खिताब

​IPL Most Unlucky player: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 साल पूरे हो चुके हैं और 18वें सीजन की तैयारियां जारी है। इस लीग के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो कि सालों से खेल रहे हैं लेकिन अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाए हैं। प्लेयर्स अपने खिताब का सूखा खत्म करने के लिए टीम भी बदल लेते हैं लेकिन एक ऐसा अनलकी प्लेयर भी है जो कि 4 टीमों से खेल चुका है फिर भी उसके हाथ खाली है।


01 / 05
Share

कोहली नहीं हैं सबसे अनलकी खिलाड़ी

कई फैंस और क्रिटिक द्वारा हमेशा ये कहा जाता है कि विराट कोहली आईपीएल के इतिहास के सबसे अनलकी खिलाड़ी हैं क्योंकि वे 17 साल से आरसीबी के लिए खेल रहे हैं लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाए हैं। हालांकि केएल राहुल असलियत में सबसे ज्यादा अनलकी प्लेयर हैं आइए जानते हैं कैसे।​

02 / 05
Share

आरसीबी से की शुरुआत

​केएल राहुल के आईपीएल करियर की शुरुआत आरसीबी से हुई थी। उन्होंने टीम के लिए 2013 में डेब्यू किया था हालांकि कुछ कमाल नहीं कर पाए थे। 2016 में वे फिर आरसीबी से जुड़े और टॉप स्कोरर रहे लेकिन फिर भी ट्रॉफी नहीं जीत पाए।​

03 / 05
Share

सनराइजर्स हैदराबाद से भी बिना ट्रॉफी लौटे

​केएल राहुल को आईपीएल 2014 और 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ा। इस दौरान वे बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पाए और दोनों ही सीजन में 200 का भी आंकड़ा पार नहीं कर सके। उनकी टीम भी जीत नहीं पाई।​

04 / 05
Share

पंजाब किंग्स की कप्तानी में जारी रहा बैडलक

केएल राहुल ने 2018 से लेकर 2021 तक पंजाब किंग्स की कप्तानी की और हर सीजन 500 से ज्यादा रन बनाए लेकिन टीम को फिर भी ट्रॉफी नहीं जीता पाए।​

05 / 05
Share

नई टीम के साथ भी खराब रही किस्मत

​केएल राहुल ने आईपीएल 2022 से लेकर 2024 तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की। लखनऊ दो बार प्लेऑफ में तो पहुंची लेकिन एक बार भी जीत नहीं पाई। उन्हें कप्तानी से हटाने की चर्चाएं चल रही है।​