अब वो हमें बताएगा क्रिकेट कैसे खेला जाए, गौतम गंभीर पर हुआ करारा वार

Gautam Gambhir Latest Controversy: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने जब से अपना कोचिंग पद संभाला है, वो लगातार विवादों में बने हुए हैं। वैसे विवादों से उनका रिश्ता काफी पुराना रहा है चाहे करियर के दिन हों या अब कोचिंग कार्यकाल। गौतम गंभीर और विवाद साथ-साथ चलते आए हैं। अब जब टीम इंडिया उनके कोचिंग कार्यकाल में बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है और कोच के रूप में गंभीर के आंकड़े बिगड़ते जा रहे हैं तो उनको चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों की बात तो दूर है, अब कुछ पूर्व क्रिकेटर जो उनके साथ या उनकी विरोधी टीम में खेल चुके हैं उन्होंने भी गंभीर पर प्रहार शुरू कर दिया है। ताजा बयान आया है इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर मोंटी पनेसर का जिन्होंने गंभीर को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

गौतम गंभीर चारों तरफ से घिरे
01 / 07
Share

गौतम गंभीर चारों तरफ से घिरे

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की कारारी हार और आगामी भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज के बीच में कोच गौतम गंभीर को चौतरफा आलोचनाओं और तीखे बयानों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं कप्तान से मतभेद की चर्चा है तो टीम को सही से ना संभालने के आरोप भी, अब पूर्व विदेशी क्रिकेटर मोंटी पनेसर तो सबसे तीखा बयान दिया है, आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।और पढ़ें

गंभीर का खराब कोचिंग रिकॉर्ड
02 / 07
Share

गंभीर का खराब कोचिंग रिकॉर्ड

जब से गंभीर ने राहुल द्रविड़ की विदाई के बाद कोचिंग पद संभाला है तब से अब तक भारत को चुनिंदा सफलताएं ही मिली हैं और उससे ज्यादा असफलताएं हाथ लगी हैं। इस वजह से वो सबके निशाने पर हैं।और पढ़ें

तमाम तरह की खबरें शुरू
03 / 07
Share

तमाम तरह की खबरें शुरू

कोच गंभीर को लेकर तमाम तरह की खबरें चलना शुरू हो गई हैं। कप्तान से मतभेद, टीम से सही सामंजस्य नहीं, वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने भी सख्त होते हुए तय किया है कि चैम्पियंस ट्रॉफी का नतीजा देखने के बाद फैसला लेंगे कि गंभीर का कार्यकाल किस दिशा में जाएगा। हालांकि वो कॉन्ट्रेक्ट में हैं।और पढ़ें

अब मोंटी पनेसर का तीखा प्रहार
04 / 07
Share

अब मोंटी पनेसर का तीखा प्रहार

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर मोंटी पनेसर ने गौतम गंभीर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि शायद उस पर कार्यभार काफी ज्यादा है। वो अभी हाल में कोच बने हैं। ये मुश्किल हो सकता है और उसके खुद के करियर में भी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में उसका प्रदर्शन बल्लेबाज के रूप में बेहद खराब था।और पढ़ें

अब ये हमें सिखा रहा है
05 / 07
Share

अब ये हमें सिखा रहा है

पनेसर के मुताबिक ऐसी स्थिति में टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों के लिए मुश्किल हो जाती है और उनमें से कुछ सोचने भी लगे होंगे कि- हम इसके साथ एक ही टीम में खेला करते थे कुछ साल पहले, और अब ये हमें बता रहा है कि क्रिकेट कैसे खेलना चाहिए।और पढ़ें

पनेसर ने सामने रखे रिकॉर्ड
06 / 07
Share

पनेसर ने सामने रखे रिकॉर्ड

मोंटी पनेसर ने गंभीर के पुराने रिकॉर्ड सामने रखते हुए कहा- उसका ऑस्ट्रेलिया में 23 का औसत था। इंग्लैंड में भी अच्छा नहीं था। लहराती बॉल वो खेल नहीं पाता था। मुझे लगता कि चयनकर्ता और बोर्ड अधिकारी भी अब इन चीजों के बारे में सोचने लगे होंगे।और पढ़ें

GautiPanesar7
07 / 07
Share

GautiPanesar7