अब वो हमें बताएगा क्रिकेट कैसे खेला जाए, गौतम गंभीर पर हुआ करारा वार
Gautam Gambhir Latest Controversy: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने जब से अपना कोचिंग पद संभाला है, वो लगातार विवादों में बने हुए हैं। वैसे विवादों से उनका रिश्ता काफी पुराना रहा है चाहे करियर के दिन हों या अब कोचिंग कार्यकाल। गौतम गंभीर और विवाद साथ-साथ चलते आए हैं। अब जब टीम इंडिया उनके कोचिंग कार्यकाल में बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है और कोच के रूप में गंभीर के आंकड़े बिगड़ते जा रहे हैं तो उनको चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों की बात तो दूर है, अब कुछ पूर्व क्रिकेटर जो उनके साथ या उनकी विरोधी टीम में खेल चुके हैं उन्होंने भी गंभीर पर प्रहार शुरू कर दिया है। ताजा बयान आया है इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर मोंटी पनेसर का जिन्होंने गंभीर को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
गौतम गंभीर चारों तरफ से घिरे
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की कारारी हार और आगामी भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज के बीच में कोच गौतम गंभीर को चौतरफा आलोचनाओं और तीखे बयानों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं कप्तान से मतभेद की चर्चा है तो टीम को सही से ना संभालने के आरोप भी, अब पूर्व विदेशी क्रिकेटर मोंटी पनेसर तो सबसे तीखा बयान दिया है, आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।
गंभीर का खराब कोचिंग रिकॉर्ड
जब से गंभीर ने राहुल द्रविड़ की विदाई के बाद कोचिंग पद संभाला है तब से अब तक भारत को चुनिंदा सफलताएं ही मिली हैं और उससे ज्यादा असफलताएं हाथ लगी हैं। इस वजह से वो सबके निशाने पर हैं।
तमाम तरह की खबरें शुरू
कोच गंभीर को लेकर तमाम तरह की खबरें चलना शुरू हो गई हैं। कप्तान से मतभेद, टीम से सही सामंजस्य नहीं, वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने भी सख्त होते हुए तय किया है कि चैम्पियंस ट्रॉफी का नतीजा देखने के बाद फैसला लेंगे कि गंभीर का कार्यकाल किस दिशा में जाएगा। हालांकि वो कॉन्ट्रेक्ट में हैं।
अब मोंटी पनेसर का तीखा प्रहार
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर मोंटी पनेसर ने गौतम गंभीर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि शायद उस पर कार्यभार काफी ज्यादा है। वो अभी हाल में कोच बने हैं। ये मुश्किल हो सकता है और उसके खुद के करियर में भी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में उसका प्रदर्शन बल्लेबाज के रूप में बेहद खराब था।
अब ये हमें सिखा रहा है
पनेसर के मुताबिक ऐसी स्थिति में टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों के लिए मुश्किल हो जाती है और उनमें से कुछ सोचने भी लगे होंगे कि- हम इसके साथ एक ही टीम में खेला करते थे कुछ साल पहले, और अब ये हमें बता रहा है कि क्रिकेट कैसे खेलना चाहिए।
पनेसर ने सामने रखे रिकॉर्ड
मोंटी पनेसर ने गंभीर के पुराने रिकॉर्ड सामने रखते हुए कहा- उसका ऑस्ट्रेलिया में 23 का औसत था। इंग्लैंड में भी अच्छा नहीं था। लहराती बॉल वो खेल नहीं पाता था। मुझे लगता कि चयनकर्ता और बोर्ड अधिकारी भी अब इन चीजों के बारे में सोचने लगे होंगे।
लक्ष्मण को बनाया जाए कोच
इस पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने बातों-बातों में ये इशारा भी कर दिया कि सेलेक्टर सोच रहे होंगे कि क्या गंभीर को वनडे-टी20 पर फोकस करने को कहें और टेस्ट क्रिकेट के लिए वीवीएस लक्ष्मण जैसा कोच लेकर आएं, या उनको बल्लेबाजी सलाहकार बनाएं। लक्ष्मण द्रविड़ की तरह है, वो हर हालातों में सफल रहा था।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में शतक जड़ चुके हैं ये भारतीय खिलाड़ी, केवल एक को मिली टीम में जगह
GHKKPM 7 Maha Twist: त्योहार के बीच सवि संग रोमांस में चूर होगा रजत, अपने ही बेटे को किडनैप करेगी आशका
ऐश्वर्या राय से अनंत अंबानी तक, पांडा पैरेंटिंग क्यों अपना रहे सेलेब्स, क्या है Panda Parenting
Happy Birthday Wishes For Wife: अपनी लाइफ पार्टनर के जन्मदिन को बनाएं खास, भेजें ये शुभकामना संदेश, मैसेज, कोट्स
नागा चैतन्य-शोभिता ने शादी के बाद पहली बार मनाया Pongal, नयनतारा और विग्नेश शिवन ने जुड़वां बच्चों संग शेयर की खास तस्वीरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited