ओली पोप का अनोखा कारनामा! 147 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान ओली पोप का बल्ला आखिरकार चल निकला। सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच में पोप बतौर बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे थे। चार पारियों में वो 6,6, 1 और 17 रन की पारी खेल सके थे। ऐसे में उन्होंने ओवल में शुरू हुए सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट करियर का सातवां शतक जड़ा और वो कारनामा कर दिखाया जो 147 साल के टेस्ट इतिहास में और कोई खिलाड़ी नहीं कर सका।
जड़ा करियर का सातवां शतक
पोप ने करियर के 49वें टेस्ट मैच की 86वीं पारी में 7वां शतक जड़ा। उन्होंने अपने सात शतक सात अलग-अलग टीम के खिलाफ जड़े हैं।
इन टीमों के खिलाफ जड़े है टेस्ट शतक
श्रीलंका से पहले पोप टेस्ट क्रिकेट में शतक दक्षिण अफ्रीका (135*), न्यूजीलैंड(145), पाकिस्तान(108), आयरलैंड (205), भारत(196), वेस्टइंडीज(121) शतक जड़ चुके हैं। सातवां शतक उन्होंने सातवीं टीम के खिलाफ जड़ा।
पहली बार टेस्ट इतिहास में हुआ ऐसा
147 साल लंबे टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पोप अपने पहले सात शतक सात अलग-अलग टीमों के खिलाफ जड़ने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं। उनसे पहले ऐसा अनोखा कारनामा और कोई खिलाड़ी नहीं कर सका।
ऐसा रहा है टेस्ट करियर
ओली पोप ने अबतक खेले करियर के 49 टेस्ट की 86 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 35.65 के औसत से 2852* रन बनाए हैं। इसमें 7 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 205 रन रहा है ये पारी उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ खेली थी।
भारत के खिलाफ किया था डेब्यू
पोप ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत टीम इंडिया के खिलाफ अगस्त, 2018 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर की थी। इस मैच में पोप केवल 28 रन बना सके थे।
आंतों की गंदगी को खींच लेंगी सर्दियों की ये लाल सब्जी, बॉडी डिटॉक्स करने का रामबाण तरीका, खाते ही अंग-अंग होगा साफ
धोनी के दोस्त ने ऋषभ पंत को लेकर कर दी भविष्यवाणी, कहा- टूट सकता है रिकॉर्ड
पंत से चहल तक, Mock Auction में कितने में बिके ये स्टार खिलाड़ी
पैन नंबर एक्टिव है या नहीं, घर बैठे आसानी से ऐसे करें पता
Photos: दुनिया के पांच सबसे अनोखे पक्षी, जो आसमान में उड़ते समय पूरी कर लेते हैं अपनी नींद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited