भारतीय हॉकी टीम की दीवार को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जल्द दिखेंगे नई भूमिका में

India Junior National Team New Coach: भारतीय पुरुष हॉकी टीम का पेरिस में दबदबा देखने को मिला। पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल पर कब्जा जमाया। इस मुकाबले में श्रीजेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही। गोलकीपर पीआर श्रीजेश इस मुकाबले के बाद इंटरनेशनल हॉकी को अलविदा कह दिया। अब वे जल्द ही नई भूमिका में नजर आएंगे।

भारत ने लगातार दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीता
01 / 05

भारत ने लगातार दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीता

पेरिस ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। भारत ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में स्पेन को 2-1 से पटखनी देखकर यह खिताब अपने नाम किया था। यह ओलंपिक में भारत का लगातार दूसरा मेडल है।

सम्मान में जर्सी रिटायर
02 / 05

सम्मान में जर्सी रिटायर

श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक के साथ इंटरनेशनल हॉकी को अलविदा कह दिया था। अब उनके सम्मान में सीनियर टीम से 16 नंबर की जर्सी को रिटायर किया गया।​

जल्द ही नई भूमिका में नजर आएंगे श्रीजेश
03 / 05

जल्द ही नई भूमिका में नजर आएंगे श्रीजेश

इंटरनेशनल हॉकी को अलविदा कहने के बाद पीआर श्रीजेश जल्द ही नई भूमिका में नजर आएंगे। वे श्रीजेश जूनियर टीम में अपने जैसे किसी खिलाड़ी को तैयार करेगा, जो 16 नंबर की जर्सी पहनेगा।

छह में से पांच अटैक को रोके श्रीजेश
04 / 05

छह में से पांच अटैक को रोके श्रीजेश

श्रीजेश का आखिरी मुकाबला काफी यादगार रहा। इस मुकाबले में श्रीजेश भी विपक्षी टीम के लिए दीवार बनकर खड़े थे। ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में स्पेन ने कुल छह अटैक किए, जिसमें से उन्होंने पांच गोल बचाए।

336 मैच खेल चुके हैं श्रीजेश
05 / 05

336 मैच खेल चुके हैं श्रीजेश

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अपने करियर में कुल 336 मैच खेले हैं। उन्होंने कई बार शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई हैं। अब वे अपनी कोचिंग में नए बच्चों को हॉकी के लिए तैयार करेंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited