इस बार लोकसभा चुनाव में खेल जगत के सिर्फ ये तीन चेहरे जीते
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के आम चुनाव (Lok Sabha Elections) का समापन हो चुका है और बहुमत प्राप्त करने के बाद एनडीए गठबंधन विजयी रहा है। लोकसभा चुनावों में 543 सीटों के लिए मतदान हुए और सभी के नतीजे अब सामने आ चुके हैं। हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 में खेल जगत से कितने चेहरों को जीत मिली। भारतीय खेल जगत से सिर्फ तीन चेहरे ऐसे हैं जो लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने में सफल हुए।
लोकसभा चुनाव 2024
भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा रण लोकसभा चुनाव अब समाप्त हो गया है और भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी जबकि एनडीए गठबंधन लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है।
खेल जगत और लोकसभा चुनाव
भारत के आम चुनाव और खेल जगत का पुराना नाता रहा है। अन्य क्षेत्रों के दिग्गजों की तरह खेल जगत के चेहरे भी यहां अपनी किस्मत आजमाते रहे हैं, आपको बताते हैं खेल जगत के वो तीन नाम जो इस बार लोकसभा चुनाव में विजयी रहे हैं।
यूसुफ पठान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ा और वो बहरामपुर सीट से विजयी साबित हुए। पठान ने कांग्रेस के अनुभवी नेता अधीर रंजन चौधरी को पीछे छोड़ते हुए 85,002 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।
कीर्ति आजाद
भारत की पहली विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम के सदस्य कीर्ति आजाद ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी के टिकट पर बर्धमान-दुर्गापुर सीट पर जीत दर्ज की। वैसे ये पहला मौका नहीं है इससे पहले वो 1999, 2009 और 2014 में भी लोकसभा चुनाव में विजयी रह चुके हैं।
प्रसून बनर्जी
लिस्ट में तीसरा नाम फुटबॉल जगत से है। भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान प्रसून बनर्जी ने भी टीएमसी के टिकट पर पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ा और वो हावड़ा सीट से भारी मतों से विजयी साबित हुए।
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited