इस बार लोकसभा चुनाव में खेल जगत के सिर्फ ये तीन चेहरे जीते

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के आम चुनाव (Lok Sabha Elections) का समापन हो चुका है और बहुमत प्राप्त करने के बाद एनडीए गठबंधन विजयी रहा है। लोकसभा चुनावों में 543 सीटों के लिए मतदान हुए और सभी के नतीजे अब सामने आ चुके हैं। हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 में खेल जगत से कितने चेहरों को जीत मिली। भारतीय खेल जगत से सिर्फ तीन चेहरे ऐसे हैं जो लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने में सफल हुए।

01 / 05
Share

लोकसभा चुनाव 2024

भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा रण लोकसभा चुनाव अब समाप्त हो गया है और भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी जबकि एनडीए गठबंधन लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है।

02 / 05
Share

खेल जगत और लोकसभा चुनाव

भारत के आम चुनाव और खेल जगत का पुराना नाता रहा है। अन्य क्षेत्रों के दिग्गजों की तरह खेल जगत के चेहरे भी यहां अपनी किस्मत आजमाते रहे हैं, आपको बताते हैं खेल जगत के वो तीन नाम जो इस बार लोकसभा चुनाव में विजयी रहे हैं।

03 / 05
Share

यूसुफ पठान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ा और वो बहरामपुर सीट से विजयी साबित हुए। पठान ने कांग्रेस के अनुभवी नेता अधीर रंजन चौधरी को पीछे छोड़ते हुए 85,002 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

04 / 05
Share

कीर्ति आजाद

भारत की पहली विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम के सदस्य कीर्ति आजाद ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी के टिकट पर बर्धमान-दुर्गापुर सीट पर जीत दर्ज की। वैसे ये पहला मौका नहीं है इससे पहले वो 1999, 2009 और 2014 में भी लोकसभा चुनाव में विजयी रह चुके हैं।

05 / 05
Share

प्रसून बनर्जी

लिस्ट में तीसरा नाम फुटबॉल जगत से है। भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान प्रसून बनर्जी ने भी टीएमसी के टिकट पर पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ा और वो हावड़ा सीट से भारी मतों से विजयी साबित हुए।