एक ओवर में 43 रन, रॉबिन्सन ने डाला शर्मनाक ओवर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने काउंटी चैम्पियनशिप मैच में 43 रन लुटाकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे महंगा ओवर फेंकने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लीसेस्टरशर के लुईस किम्बर ने रॉबिन्सन पर दो छक्के, छह चौके और एक रन से 43 रन बनाये। रॉबिन्सन ने तीन नोबॉल फेंकी। रॉबिन्सन के इस ओवर में 6, नोबॉल पर चौका (6 रन), 4, 6, 4, नोबॉल पर चौका (6 रन), 4, नोबॉल पर चौका (6 रन) और एक रन बने। काउंटी क्रिकेट में नोबॉल के लिए दो रन की पेनल्टी लगायी जाती है। यह इंग्लैंड की ओर से किसी खिलाड़ी द्वारा डाला गया सबसे महंगा ओवर है।
ओली रॉबिन्सन का अनचाहा रिकॉर्ड
काउंटी चैम्पियनशिप मैच में 43 रन लुटाकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे महंगा ओवर फेंकने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह इंग्लैंड द्वारा फेंका गया सबसे महंगा ओवर है।
एक ओवर में लुटाए 43 रन
रॉबिन्सन ने इस ओवर में 5 छक्के और 3 चौके सहित कुल 43 रन खर्चे। आपको बता दें कि 3 छक्के उन्होंने नोबॉल पर खाए। काउंटी में नोबॉल के दो रन मिलते हैं।
फर्स्ट क्लास में दूसरा सबसे महंगा ओवर
यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दूसरा सबसे महंगा ओवर है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में सबसे महंगा ओवर 1990 में डाला गया था। वेलिंगटन और कैंटरबरी के बीच शेल ट्रॉफी मैच के दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व ऑफ ब्रेक गेंदबाज वर्ट वांस ने 77 रन लुटाये थे जिन्होंने उस ओवर में 17 नोबॉल फेंकी थीं।
इंग्लैंड के सबसे महंगे गेंदबाज
रॉबिन्सन ने इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन लुटाने रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उन्होंने पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज एलेक्स ट्यूडर के 38 रन देने के ओवर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। 1998 में सरे बनाम लंकाशर मैच में एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने ट्यूडर के ओवर में 34 रन बनाये थे।
लुईस किम्बर ने लगाया 43 रन
लीसेस्टरशर के लुईस किम्बर ने रॉबिन्सन पर पांच छक्के (तीन नोबॉल पर लगे), तीन चौके और एक रन से 43 रन बनाये। यह लीसेस्टर की दूसरी पारी का 59वां ओवर था तब किम्बर 56 गेंद में 72 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। लीसेस्टरशर ने ससेक्स को 446 रन का लक्ष्य दिया।
<strong>TRP Week 49 Report: </strong>अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
दिल्ली मेट्रो बनाएगी एक ऐसी लाइन, जिस पर हर स्टेशन होगा VIP
जंक फूड खाने के बाद खुद को कैसी सजा देते थे सिद्धार्थ शुक्ला, बॉडी बनाने के लिए ऐसा था डाइट प्लान
36 लाख की नौकरी छोड़ चुनी UPSC की राह, तीन बार फेल होकर चौथी बार में बने IPS
बॉलीवुड पर छाया कश्मीर की वादियों का ये चलन, पर्दे की सीता से लेकर खुशी कपूर तक ने सेट किया ट्रेंड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited