एक ओवर में 43 रन, रॉबिन्सन ने डाला शर्मनाक ओवर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने काउंटी चैम्पियनशिप मैच में 43 रन लुटाकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे महंगा ओवर फेंकने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लीसेस्टरशर के लुईस किम्बर ने रॉबिन्सन पर दो छक्के, छह चौके और एक रन से 43 रन बनाये। रॉबिन्सन ने तीन नोबॉल फेंकी। रॉबिन्सन के इस ओवर में 6, नोबॉल पर चौका (6 रन), 4, 6, 4, नोबॉल पर चौका (6 रन), 4, नोबॉल पर चौका (6 रन) और एक रन बने। काउंटी क्रिकेट में नोबॉल के लिए दो रन की पेनल्टी लगायी जाती है। यह इंग्लैंड की ओर से किसी खिलाड़ी द्वारा डाला गया सबसे महंगा ओवर है।

01 / 05
Share

ओली रॉबिन्सन का अनचाहा रिकॉर्ड

काउंटी चैम्पियनशिप मैच में 43 रन लुटाकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे महंगा ओवर फेंकने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह इंग्लैंड द्वारा फेंका गया सबसे महंगा ओवर है।

02 / 05
Share

एक ओवर में लुटाए 43 रन

रॉबिन्सन ने इस ओवर में 5 छक्के और 3 चौके सहित कुल 43 रन खर्चे। आपको बता दें कि 3 छक्के उन्होंने नोबॉल पर खाए। काउंटी में नोबॉल के दो रन मिलते हैं।

03 / 05
Share

फर्स्ट क्लास में दूसरा सबसे महंगा ओवर

यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दूसरा सबसे महंगा ओवर है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में सबसे महंगा ओवर 1990 में डाला गया था। वेलिंगटन और कैंटरबरी के बीच शेल ट्रॉफी मैच के दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व ऑफ ब्रेक गेंदबाज वर्ट वांस ने 77 रन लुटाये थे जिन्होंने उस ओवर में 17 नोबॉल फेंकी थीं।

04 / 05
Share

इंग्लैंड के सबसे महंगे गेंदबाज

रॉबिन्सन ने इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन लुटाने रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उन्होंने पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज एलेक्स ट्यूडर के 38 रन देने के ओवर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। 1998 में सरे बनाम लंकाशर मैच में एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने ट्यूडर के ओवर में 34 रन बनाये थे।

05 / 05
Share

​लुईस किम्बर ने लगाया 43 रन ​

लीसेस्टरशर के लुईस किम्बर ने रॉबिन्सन पर पांच छक्के (तीन नोबॉल पर लगे), तीन चौके और एक रन से 43 रन बनाये। यह लीसेस्टर की दूसरी पारी का 59वां ओवर था तब किम्बर 56 गेंद में 72 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। लीसेस्टरशर ने ससेक्स को 446 रन का लक्ष्य दिया।