आउट या नॉटआउट! पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट में मचा बवाल

पाकिस्तान के उपकप्तान सऊद शकील ने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे। 16 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद मेजबान टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। ऐसे में शकील ने मोहम्मद रिजवान के साथ पांचवें विकेट के लिए 240 रन की साझेदारी करके टीम की वापसी कराई। शानदार शतक जड़ने के बाद शकील को विवादास्पद रूप से आउट करार दिया गया। शकील ने 141 रन की शानदार पारी खेली। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके विकेट को लेकर बहस छिड़ी हुई है।

स्टंपिंग हुए सऊद शकील
01 / 05

स्टंपिंग हुए सऊद शकील

पाकिस्तानी पारी के 95वें ओवर की आखिरी गेंद पर शकील मेहदी हसन मिराज की गेंद पर गच्चा खा गए और विकेटकीपर लिट्टन दास ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं।

शॉट खेलते हुए खोया संतुलन
02 / 05

शॉट खेलते हुए खोया संतुलन

ऑफ स्टंप के बाहर फेकी शार्ट लेंथ गेंद को खेलने के लिए शकील आगे और अपना संतुलन खो बैठे। गेंद बाहर की ओर निकली और सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई और उन्होंने गिल्लियां बिखेर दीं।

लाइन पर था शकील का पिछला पैर
03 / 05

लाइन पर था शकील का पिछला पैर

ऐसे में बांग्लादेश की अपील के बाद फैसला तीसरे अंपायर माइकल गॉफ पर छोड़ दिया गया। रिव्यू में दिखाई दिया कि जब दास ने गिल्लियां बिखेरीं तब शकील का पैर लाइन पर था। कोई हिस्सा क्रीज के अंदर नहीं दिख रहा था।

तीसरे अंपायर ने दिया आउट करार
04 / 05

तीसरे अंपायर ने दिया आउट करार

तीसरे अंपायर माइकल गॉफ ने ऐसे में शकील को आउट करार दिया। उनका मामना था कि शकील के पैर का कोई हिस्सा क्रीज के अंदर नहीं था। इसके साथ ही पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 354 रन हो गया।

क्या कहता है नियम
05 / 05

क्या कहता है नियम

नियमों के मुताबिक रन आउट या स्टंपिंग के मामलों में बल्ले या पैर का हिस्सा लाइन के अंदर होने चाहिए। गिल्लियां बिखरते वक्त लाइन के ऊपर पैर या बैट होने पर उसे आउट करार दिया जाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited