आउट या नॉटआउट! पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट में मचा बवाल

पाकिस्तान के उपकप्तान सऊद शकील ने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे। 16 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद मेजबान टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। ऐसे में शकील ने मोहम्मद रिजवान के साथ पांचवें विकेट के लिए 240 रन की साझेदारी करके टीम की वापसी कराई। शानदार शतक जड़ने के बाद शकील को विवादास्पद रूप से आउट करार दिया गया। शकील ने 141 रन की शानदार पारी खेली। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके विकेट को लेकर बहस छिड़ी हुई है।

01 / 05
Share

स्टंपिंग हुए सऊद शकील

पाकिस्तानी पारी के 95वें ओवर की आखिरी गेंद पर शकील मेहदी हसन मिराज की गेंद पर गच्चा खा गए और विकेटकीपर लिट्टन दास ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं।

02 / 05
Share

शॉट खेलते हुए खोया संतुलन

ऑफ स्टंप के बाहर फेकी शार्ट लेंथ गेंद को खेलने के लिए शकील आगे और अपना संतुलन खो बैठे। गेंद बाहर की ओर निकली और सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई और उन्होंने गिल्लियां बिखेर दीं।

03 / 05
Share

लाइन पर था शकील का पिछला पैर

ऐसे में बांग्लादेश की अपील के बाद फैसला तीसरे अंपायर माइकल गॉफ पर छोड़ दिया गया। रिव्यू में दिखाई दिया कि जब दास ने गिल्लियां बिखेरीं तब शकील का पैर लाइन पर था। कोई हिस्सा क्रीज के अंदर नहीं दिख रहा था।

04 / 05
Share

तीसरे अंपायर ने दिया आउट करार

तीसरे अंपायर माइकल गॉफ ने ऐसे में शकील को आउट करार दिया। उनका मामना था कि शकील के पैर का कोई हिस्सा क्रीज के अंदर नहीं था। इसके साथ ही पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 354 रन हो गया।

05 / 05
Share

क्या कहता है नियम

नियमों के मुताबिक रन आउट या स्टंपिंग के मामलों में बल्ले या पैर का हिस्सा लाइन के अंदर होने चाहिए। गिल्लियां बिखरते वक्त लाइन के ऊपर पैर या बैट होने पर उसे आउट करार दिया जाता है।