पाकिस्तान टीम की कमान अब इस खिलाड़ी के हाथों में, पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

PAK vs AUS, Pakistan Cricket Team New Captain: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरेके लिए जाएगी। यह सीरीज पाकिस्तान टीम के लिए काफी अहम है। इस सीरीज में पाकिस्तान की टीम नए कप्तान के साथ मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में दम दिखाने उतरेगी। आइए जानते हैं कि पाकिस्तान के नए कप्तान का इंटरनेशनल क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन रहा है।

01 / 05
Share

छह मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी पाक टीम

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का आगाज 4 नवंबर से होगा।

02 / 05
Share

इस टीम को दी थी पटखनी

पाकिस्तान की टीम जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ उतरी थी। इस दौरान पाक टीम ने 2-1 से कब्जा जमाया था।

03 / 05
Share

नए कप्तान के साथ उतरेगी पाक टीम

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने व्हाइट बॉल टीम के लिए नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। टीम नए कप्तान के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी।

04 / 05
Share

रिजवान इनकी जगह बने कप्तान

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को टीम की बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने बाबर आजम की जगह ली है।

05 / 05
Share

रिजवान का ऐसा रहा है प्रदर्शन

2015 में पाकिस्तान टीम के लिए डेब्यू करने वाले मोहम्मद रिजवान ने तीनों फॉर्मेट में अभी तक कुल 211 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 85.89 की स्ट्राइक रेट से 7410 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 52 अर्धशतक जड़े हैं ।