PAK vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग-11

PAK vs BAN, Pakistan probable playing 11: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 अगस्त से शुरू होगा। सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टीम के पास बांग्लादेश से बदला लेने का अच्छा मौका है। आइए नजर डालते हैं कि सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान टीम की प्लेइंग-11 कैसी होगी।

पहले मुकाबले में मिली शर्मनाक हार
01 / 05

पहले मुकाबले में मिली शर्मनाक हार

दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया।

दूसरा मुकाबला 30 अगस्त से
02 / 05

दूसरा मुकाबला 30 अगस्त से

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 30 अगस्त से शुरू होगा। यह मुकाबला बांग्लादेश से ज्यादा महत्वपूर्ण पाकिस्तान के लिए है। बांग्लादेश की टीम 1-0 से आगे है।

टेस्ट में पहली बार बांग्लादेश को मिली जीत
03 / 05

टेस्ट में पहली बार बांग्लादेश को मिली जीत

बांग्लादेश को टेस्ट फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच 2001 से अभी तक कुल 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें पाकिस्तान को 12 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला ड्रॉ भी रहा है।

बांग्लादेश की नजर सीरीज पर
04 / 05

बांग्लादेश की नजर सीरीज पर

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में मिली जीत के बाद बांग्लादेश की नजर सीरीज पर है। टीम हर हाल में दूसरे टेस्ट मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग-11
05 / 05

ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग-11

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की कमान शान मसूद संभालेंगे। इसके अलावा अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, बाबर आजम, सऊद शकील, सलमान आगा, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद, नसीम शाह और मोहम्मद अली को शामिल किया जाएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited