PAK vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग-11

PAK vs BAN, Pakistan probable playing 11: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 अगस्त से शुरू होगा। सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टीम के पास बांग्लादेश से बदला लेने का अच्छा मौका है। आइए नजर डालते हैं कि सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान टीम की प्लेइंग-11 कैसी होगी।

01 / 05
Share

पहले मुकाबले में मिली शर्मनाक हार

दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया।

02 / 05
Share

दूसरा मुकाबला 30 अगस्त से

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 30 अगस्त से शुरू होगा। यह मुकाबला बांग्लादेश से ज्यादा महत्वपूर्ण पाकिस्तान के लिए है। बांग्लादेश की टीम 1-0 से आगे है।

03 / 05
Share

टेस्ट में पहली बार बांग्लादेश को मिली जीत

बांग्लादेश को टेस्ट फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच 2001 से अभी तक कुल 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें पाकिस्तान को 12 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला ड्रॉ भी रहा है।

04 / 05
Share

बांग्लादेश की नजर सीरीज पर

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में मिली जीत के बाद बांग्लादेश की नजर सीरीज पर है। टीम हर हाल में दूसरे टेस्ट मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

05 / 05
Share

ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग-11

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की कमान शान मसूद संभालेंगे। इसके अलावा अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, बाबर आजम, सऊद शकील, सलमान आगा, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद, नसीम शाह और मोहम्मद अली को शामिल किया जाएगा।