पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाबर आजम और शान मसूद ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Pakistan Batsman Babar Azam And Shan Masood Register New World Record In SA vs PAK 2nd Test At Cape Town

पाकिस्तानी जोड़ी ने रचा इतिहास
01 / 07

पाकिस्तानी जोड़ी ने रचा इतिहास

मेहमान पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ फॉलोऑन खेलते हुए जबरदस्त वापसी करके दिखाई है। इसका श्रेय जाता है टीम के दो शीर्ष बल्लेबाजों को जिन्होंने नया इतिहास रचा है। जानिए आखिर इन दो बल्लेबाजों ने क्या कुछ किया है।

दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान दूसरा टेस्ट
02 / 07

दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान दूसरा टेस्ट

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट मैच केपटाउन में हो रहा है। इस मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी।

दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 615 रन
03 / 07

दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 615 रन

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रेयान रिकलटन के दोहरे शतक के साथ-साथ काइल वेरेन और कप्तान तेम्बा बावुमा के शतकों के दम पर ऑलआउट होने से पहले 615 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

पाकिस्तान पहली पारी में ढेर हुआ
04 / 07

पाकिस्तान पहली पारी में ढेर हुआ

जवाब में उतरी पाकिस्तानी टीम पहली पारी में पूरी तरह से फ्लॉप होती नजर आई। बाबर आजम की 58 रन और रिजवान की 46 रनों की पारी के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज नहीं टिकता दिखा। नतीजा ये रहा कि पूरी पाक टीम 194 रनों पर सिमट गई और दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया।

फॉलोऑन में गरज उठे पाक ओपनर्स
05 / 07

फॉलोऑन में गरज उठे पाक ओपनर्स

जब फॉलोऑन खेलने के लिए बाबर आजम और शान मसूद ओपनिंग करने उतरे तो उनकी टीम दबाव में थी, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों ने ऐतिहासिक बल्लेबाजी करते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला।

बाबर और मसूद का रिकॉर्ड
06 / 07

बाबर और मसूद का रिकॉर्ड

मौजूदा कप्तान शान मसूद ने शतक जड़ा, जबकि बाबर आजम ने 124 गेंदों में 81 रन बनाए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 205 रनों की पार्टनरशिप की जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में फॉलोऑन खेलते हुए किसी भी ओपनिंग जोड़ी की सबसे बड़ी पार्टनरशिप बन गई है।

सेंचुरियन में हुआ था रोमांचक मैच
07 / 07

सेंचुरियन में हुआ था रोमांचक मैच

इससे पहले सेंचुरियन के मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट बेहद रोमांचक रहा था, जहां पाकिस्तान ने अंतिम पारी में दक्षिण अफ्रीका को 148 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में मेजबान टीम के बल्लेबाज एक समय 99 रन पर 8 विकेट गंवा चुके थे लेकिन रबाडा और जेनसेन ने संयम रखते हुए अपनी टीम को 2 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited