रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने रचा इतिहास

चैंपियंस ट्रॉफी वेन्यू विवाद के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। उसने साउथ अफ्रीका को तीसरे और आखिरी वनडे में पटखनी देकर 3 मैच की वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया।

तीसरा वनडे पाक के नाम
01 / 05

तीसरा वनडे पाक के नाम

पाकिस्तान ने तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 36 रन से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 308 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 42 ओवर में महज 271 रन पर ढेर हो गई।

3-0 से जीता सीरीज
02 / 05

3-0 से जीता सीरीज

इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 3 मैच की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। पहला मुकाबला उसने 3 विकेट से जबकि दूसरा मुकाबला 81 रन से जीता था।

पहली टीम बनी
03 / 05

पहली टीम बनी

इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने इतिहास रच दिया। वह साउथ अफ्रीका को वनडे में उनके घर पर क्लीव स्वीप करने वाली पहली टीम बन गई।

सैम अयूब रहे जीत के हीरो
04 / 05

सैम अयूब रहे जीत के हीरो

इस सीरीज में पाकिस्तान की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे युवा ओपनिंग बल्लेबाज सैम अयूब। उन्होंने 3 मैच की वनडे सीरीज में 78.33 की औसत से 235 रन बनाए जिसमें दो शतकीय पारी शामिल रही।

प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज जीता
05 / 05

प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज जीता

सैम अयूब को उनकी ऐतिहासिक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। इतना ही नहीं वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited