29 साल का इंतजार, 3 मैच और शर्मनाक रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान के लिए कभी न भूलने वाली याद बन कर रह जाएगा। ग्रुप ए में पाकिस्तान टीम आखिरी नंबर पर रही और एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया।

बिना मुकाबला जीते अभियान खत्म
01 / 06

बिना मुकाबला जीते अभियान खत्म

चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान पाकिस्तान का अभियान बिना किसी जीत के खत्म हो गया। पाकिस्तान ग्रुप ए में भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ था, लेकिन टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई। पहले मुकाबले में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन से और दूसरे मुकाबले में भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

29 साल का इंतजार 3 मैच में खत्म
02 / 06

29 साल का इंतजार 3 मैच में खत्म

पाकिस्तान को आईसीसी इवेंट की मेजबानी के लिए 29 साल का इंतजार करना पड़ा था। 2025 में उसे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली और केवल 3 मैच के बाद उसका इस टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया।

बिना एक मैच जीते अभियान खत्म
03 / 06

बिना एक मैच जीते अभियान खत्म

पाकिस्तान का सफर बिना एक मैच जीते खत्म हो गया। पहले मुकाबले में उसे न्यूजीलैंड और दूसरे मुकाबले में भारत के खिलाफ हार मिली थी। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो पाया।

1-1 प्वाइंट से करना पड़ा संतोष
04 / 06

1-1 प्वाइंट से करना पड़ा संतोष

तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट से संतोष करना पड़ा। नेट रन रेट में बांग्लादेश की टीम ऊपर रही और उसने नंबर 3 पर फिनिश किया। पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर रहा।

पाकिस्तान के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
05 / 06

पाकिस्तान के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

2002 जब से चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज शुरू हुए हैं तब से पाकिस्तान पहली टीम बन गई जो मेजबान रहते हुए बिना एक भी मुकाबला जीत कर प्वाइंट्स टेबल में सबने नीचे फिनिश किया।

केन्या के बाद दूसरी टीम बनी पाकिस्तान
06 / 06

केन्या के बाद दूसरी टीम बनी पाकिस्तान

मेजबान देश के तौर पर केन्या के बाद पाकिस्तान दूसरी टीम बन गई जो बिना एक मुकाबले जीते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited