पाकिस्तान क्रिकेट के बैंक अकाउंट को लगा करंट, इंग्लैंड सीरीज से पहले झटका

PAK vs ENG Test Series: चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेलने उतरेगी। इन दिनों पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर जाएगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम को करोड़ा रुपए का झटका लगा है।

01 / 05
Share

तीन मैचों की सीरीज

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का आगाज 7 अक्टूबर से होगा, जो 28 अक्टूबर तक चलेगा।

02 / 05
Share

दो वेन्यू पर होंगे मैच

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैच दो अगल-अगल वेन्यू पर होंगे। सीरीज का पहला और दूसरा टेस्ट मुकाबला मुल्तान में खेला जाएगा, जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा।

03 / 05
Share

बांग्लादेश के खिलाफ मिली थी हार

पिछले दिनों पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। इस मुकाबले में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने पहली बार सीरीज पर कब्जा जमाया था।

04 / 05
Share

नहीं मिला ब्रॉडकास्टर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सीरीज के आगाज से पहले भारी हो सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के इंटरनेयशनल मीडिया अधिकार नहीं बिक पाए हैं। 7 अक्टूबर को सीरीज के पहले मैच से सिर्फ दो हफ्ते पहले पीसीबी को अभी तक इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टर नहीं मिल पाया है।

05 / 05
Share

सौदे के लिए 21 मिलियन डॉलर की मांग

क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने तीन साल के इंटरनेशनल मीडिया राइट्स सौदे के लिए 21 मिलियन डॉलर की मांग की, लेकिन कोई भी बोली इस आंकड़े को पूरा करने के करीब नहीं पहुंची। पीसीबी को दो पाकिस्तानी कंपनियों से संयुक्त बोली मिली, जिसकी राशि लगभग 4.1 मिलियन डॉलर थी, जबकि विलो टीवी ने 2.25 मिलियन डॉलर की पेशकश की। हालांकि, पीसीबी सहमत नहीं हुआ। सबसे ऊंची बोली एक विदेशी कंपनी स्पोर्ट्स फाइव की थी, जिसने 7.8 मिलियन डॉलर की पेशकश की, लेकिन पीसीबी ने इसे अस्वीकार कर दिया। वे इतने कम मूल्य पर अधिकार नहीं बेचना चाहते थे।