पाकिस्तानी क्रिकेट को मिला भविष्य का सितारा, 9 महीने में मचाया गदर

Who is Saim Ayub: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए दक्षिण अफ्रीकी दौरे से कई अच्छी खबरें आईं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में मेजबान टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा तो उन्होंने वनडे सीरीज में 3-0 से दक्षिण अफ्रीकी टीम का सूपड़ा साफ करके हिसाब बराबर कर लिया। वनडे सीरीज में पाकिस्तान के 22 वर्षीय सलामी बल्लेबाज सैम अय्यूब जमकर चमके और उन्होंने तीन मैच की सीरीज में दो शतक जड़ दिए और विरोधियों को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। छोटे से करियर में उनका प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है। ऐसे में लगता है कि पाकिस्तानी क्रिकेट को भविष्य का नया स्टार मिल गया है। आइए जानते हैं कौन हैं सैम अय्यूब?

साल 2023 में किया डेब्यू
01 / 05

साल 2023 में किया डेब्यू

बांए हाथ के सलामी बल्लेबाज सैम अय्यूब ने मार्च 2023 में शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान के लिए टी20 फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उसके बाद से वो पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में महज 9 महीने के अंतराल में खेल चुके हैं।

पीसीबी ने जताया भरोसा
02 / 05

पीसीबी ने जताया भरोसा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सैम अय्यूब पर भरोसा जताया और उन्होंने लगातार मौके दिए। ऐसे में उन्हें 9 महीने में 6 टेस्ट, 9 वनडे और 27 अंतरराष्ट्रीय टी20 सहित कुल 42 मैच पाकिस्तान की जर्सी पहनकर खेलने का मौका मिला।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मचाया धमाल
03 / 05

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मचाया धमाल

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में छाप छोड़ पाए थे। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा दौरे पर टी20 और वनडे फॉर्मेट में खेली। पांच पारियों में उन्होंने 2 शतक और एक अर्धशतक जड़े और कुल 364 रन 91 के औसत से जड़ दिए।

वनडे सीरीज में चुने गए प्लेयर ऑफ द सीरीज
04 / 05

वनडे सीरीज में चुने गए प्लेयर ऑफ द सीरीज

तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में सैम ने 109 रन की पारी खेली थी। वहीं जीतरे वनडे में 101 रन जड़ दिए। दूसरे वनडे में उनके बल्ले से 25 रन निकले। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने सीरीज में 2 विकेट अपने नाम किए। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

9 वनडे में जड़ चुके हैं तीन शतक
05 / 05

9 वनडे में जड़ चुके हैं तीन शतक

सैम अय्यूब अबतक खेले 9 वनडे मैच की 9 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए कुल 515 रन 64.37 के औसत और स्ट्राइकरेट से बना चुके हैं। जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। पहला शतक सैम ने जिंबाब्वे के खिलाफ जड़ा था। मौजूदा सीरीज में दो शतक जड़े हैं। 6 टेस्ट में अय्यूब 323 और 27 वनडे में 498 रन बना चुके हैं।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited