पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले लगाई अनोखी हैट्रिक, सभी टीमें हो जाएं सावधान

SA vs PAK ODI: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में वो कमाल हो गया जिसका पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को लंबे समय से इंतजार था। चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान में खेलने की झिझक और टीम के खराब फॉर्म के बीच पाकिस्तानी टीम ने सिर्फ तीन सीरीज के अंदर सबको अपना नजरिया उनके प्रति बदलने पर मजबूर कर दिया है। जो आलोचक उनकी टीम को पिछले काफी समय से खरी-खोटी सुना रहे थे, उनको पाकिस्तान ने एक करारा जवाब दिया है, वो भी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से ठीक पहले। उन्होंने क्या कमाल करके दिखाया है और क्या है उनकी अनोखी हैट्रिक, आपको भी यहां बताते हैं।

पाकिस्तान ने किया कमाल
01 / 07

पाकिस्तान ने किया कमाल

कुछ ही समय पहले की बात है जब टी20 विश्व कप और फिर घरेलू जमीन पर विदेशी टीमों के हाथों मिली करारी हार ने पाकिस्तान को चौतरफा आलोचनाओं का शिकार बना दिया था। इस टीम में कुछ बदलाव किए गए और 50 ओवर फॉर्मेट की आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान ने एक दिलचस्प हैट्रिक लगाकर सबको चेतावनी दे दी है।

दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान तीसरा वनडे मैच
02 / 07

दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान तीसरा वनडे मैच

पाकिस्तान और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे मैच जोहानिसबर्ग में खेला गया। पाकिस्तान ने 309 रनों का टारगेट खड़ा किया और फिर बारिश से प्रभावित मैच में दक्षिण अफ्रीका को 36 रन से हरा दिया।

दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर क्लीन स्वीप
03 / 07

दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर क्लीन स्वीप

दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर में पाकिस्तान ने सिर्फ तीसरे वनडे में करारी मात नहीं दी, बल्कि सीरीज के तीनों मुकाबले जीतकर 3-0 से क्लीन स्वीप करने का कमाल भी कर दिखाया है। उन्होंने पहला वनडे 3 विकेट से जीता, दूसरा वनडे 81 रन से जीता और तीसरा वनडे 36 रन से अपने नाम किया।

दिलचस्प हैट्रिक से बोलती बंद की
04 / 07

दिलचस्प हैट्रिक से बोलती बंद की

इसी के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने नए साल के शुरुआत में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले वनडे क्रिकेट में एक दिलचस्प व अनोखी हैट्रिक लगाते हुए आलोचकों की बोलती बंद करने का काम किया है।

क्या है ये हैट्रिक
05 / 07

क्या है ये हैट्रिक

दरअसल, पाकिस्तान की वनडे टीम ने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई टीम से वनडे सीरीज जीती। उसके बाद जिम्बाब्वे दौरे पर भी टी20 के साथ-साथ वनडे सीरीज जीती, और अब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज जीतकर विदेश में लगातार तीन वनडे ट्रॉफी जीतने की हैट्रिक लगा दी है।

दो मजबूत टीमों के खिलाफ
06 / 07

दो मजबूत टीमों के खिलाफ

बेशक इन तीन टीमों में जिम्बाब्वे एक कमजोर कड़ी थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी शानदार वनडे टीमों के खिलाफ उन्हीं की जमीन पर वनडे सीरीज जीतना कोई छोटा काम नहीं है, वो भी तब जब लगातार पाकिस्तान क्रिकेट चैम्पियंस ट्रॉफी मेजबानी को लेकर बैकफुट और विवादों में है।

मिल गया सुपर कप्तान
07 / 07

मिल गया सुपर कप्तान

मोहम्मद रिजवान के रूप में अब पाकिस्तान को वो कप्तान आखिरकार मिल गया है जो विदेशी जमीन पर उनकी टीम को जीत दिलाने का दम रखता है। जब चैम्पियंस ट्रॉफी जैसा बड़ा टूर्नामेंट करीब हो, ऐसे में कम से कम अब पाकिस्तान कप्तान के मामले में निश्चिंत रह सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited