पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले लगाई अनोखी हैट्रिक, सभी टीमें हो जाएं सावधान

SA vs PAK ODI: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में वो कमाल हो गया जिसका पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को लंबे समय से इंतजार था। चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान में खेलने की झिझक और टीम के खराब फॉर्म के बीच पाकिस्तानी टीम ने सिर्फ तीन सीरीज के अंदर सबको अपना नजरिया उनके प्रति बदलने पर मजबूर कर दिया है। जो आलोचक उनकी टीम को पिछले काफी समय से खरी-खोटी सुना रहे थे, उनको पाकिस्तान ने एक करारा जवाब दिया है, वो भी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से ठीक पहले। उन्होंने क्या कमाल करके दिखाया है और क्या है उनकी अनोखी हैट्रिक, आपको भी यहां बताते हैं।

01 / 07
Share

पाकिस्तान ने किया कमाल

कुछ ही समय पहले की बात है जब टी20 विश्व कप और फिर घरेलू जमीन पर विदेशी टीमों के हाथों मिली करारी हार ने पाकिस्तान को चौतरफा आलोचनाओं का शिकार बना दिया था। इस टीम में कुछ बदलाव किए गए और 50 ओवर फॉर्मेट की आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान ने एक दिलचस्प हैट्रिक लगाकर सबको चेतावनी दे दी है।

02 / 07
Share

दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान तीसरा वनडे मैच

पाकिस्तान और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे मैच जोहानिसबर्ग में खेला गया। पाकिस्तान ने 309 रनों का टारगेट खड़ा किया और फिर बारिश से प्रभावित मैच में दक्षिण अफ्रीका को 36 रन से हरा दिया।

03 / 07
Share

दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर क्लीन स्वीप

दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर में पाकिस्तान ने सिर्फ तीसरे वनडे में करारी मात नहीं दी, बल्कि सीरीज के तीनों मुकाबले जीतकर 3-0 से क्लीन स्वीप करने का कमाल भी कर दिखाया है। उन्होंने पहला वनडे 3 विकेट से जीता, दूसरा वनडे 81 रन से जीता और तीसरा वनडे 36 रन से अपने नाम किया।

04 / 07
Share

दिलचस्प हैट्रिक से बोलती बंद की

इसी के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने नए साल के शुरुआत में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले वनडे क्रिकेट में एक दिलचस्प व अनोखी हैट्रिक लगाते हुए आलोचकों की बोलती बंद करने का काम किया है।

05 / 07
Share

क्या है ये हैट्रिक

दरअसल, पाकिस्तान की वनडे टीम ने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई टीम से वनडे सीरीज जीती। उसके बाद जिम्बाब्वे दौरे पर भी टी20 के साथ-साथ वनडे सीरीज जीती, और अब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज जीतकर विदेश में लगातार तीन वनडे ट्रॉफी जीतने की हैट्रिक लगा दी है।

06 / 07
Share

दो मजबूत टीमों के खिलाफ

बेशक इन तीन टीमों में जिम्बाब्वे एक कमजोर कड़ी थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी शानदार वनडे टीमों के खिलाफ उन्हीं की जमीन पर वनडे सीरीज जीतना कोई छोटा काम नहीं है, वो भी तब जब लगातार पाकिस्तान क्रिकेट चैम्पियंस ट्रॉफी मेजबानी को लेकर बैकफुट और विवादों में है।

07 / 07
Share

मिल गया सुपर कप्तान

मोहम्मद रिजवान के रूप में अब पाकिस्तान को वो कप्तान आखिरकार मिल गया है जो विदेशी जमीन पर उनकी टीम को जीत दिलाने का दम रखता है। जब चैम्पियंस ट्रॉफी जैसा बड़ा टूर्नामेंट करीब हो, ऐसे में कम से कम अब पाकिस्तान कप्तान के मामले में निश्चिंत रह सकता है।