पाकिस्तान की टीम ने रचा नया इतिहास, तोड़ा 123 साल पुराना क्रिकेट रिकॉर्ड
Pakistan Cricket Team Record: केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच आयोजित हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तानी टीम को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम ने 10 विकेट से मात दे दी। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए खिताब अपने नाम करने में सफलता हासिल की। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट मैच 2 विकेट से जीता था। बेशक पाकिस्तानी टीम ने सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भी गंवा दिया लेकिन उन्होंने केपटाउन में वो रिकॉर्ड तोड़ डाला जो 123 सालों से कायम था। आइए इस रिकॉर्ड के बारे में आपको बताते हैं।
पाकिस्तान का बड़ा रिकॉर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच भी दक्षिण अफ्रीका ने शिकस्त देकर सीरीज जीत ली, लेकिन इस मुकाबले में पाकिस्तान ने अपने फैंस का दिल जरूर जीता। उन्होंने एक बहुत पुराने क्रिकेट रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।
पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका केपटाउन टेस्ट
केपटाउन में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने चौथी पारी में पाकिस्तान द्वारा दिए गए 58 रनों के मामूली लक्ष्य को हासिल करते हुए जीत दर्ज की और सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ किया।
हारकर भी रिकॉर्ड बना गया पाकिस्तान
बेशक केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हरा दिया लेकिन इस मैच में पाकिस्तान ने करोड़ों दिल जीते। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 615 रन बनाने के बाद पाकिस्तान को 194 रन पर ऑलआउट करके उन्हें फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया था, जिसके बाद पाक टीम ने ऐतिहासिक वापसी की।
दूसरी पारी में गजब की वापसी
पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 194 रन पर सिमटने के बाद बहुत दबाव में थी और फॉलोऑन खेलने उतरी थी, लेकिन उनके बल्लेबाजों ने इस बार बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम को चौंकाया और 478 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।
123 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने पर मजबूर होते हुए भी पाकिस्तान ने 478 रन बनाकर नया इतिहास रच दिया। उन्होंने 123 साल पुराना ऑस्ट्रेलिया का वो क्रिकेट रिकॉर्ड तोड़ दिया जिसको तोड़ना नामुमकिन लगता था।
ऑस्ट्रेलिया ने 1902 में बनाया था ये रिकॉर्ड
दरअसल, फॉलोऑन खेलते हुए दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर आज तक किसी भी टीम ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा नहीं किया जो पाकिस्तान ने कर दिखाया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया ने 1902 में जोहानिसबर्ग के मैदान पर बनाया था जब फॉलोऑन खेलते हुए उन्होंने 7 विकेट पर 372 रन बनाए थे।
कप्तान मसूद ने खेली कप्तानी पारी
पाकिस्तानी टीम को इस मैच में वापस लाने का सबसे बड़ा श्रेय उनके कप्तान व ओपनर शान मसूद को जाता है जिन्होंने 251 गेंदों में 145 रनों की पारी खेली। साथ ही पहले विकेट के लिए बाबर आजम के साथ 205 रनों की साझेदारी भी की, जो फॉलोऑन खेलते हुए किसी भी ओपनिंग जोड़ी की क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी साबित हुई।
कनाडा में कैसे मिलता है भारतीय छात्रों को एडमिशन, ये हैं टॉप 5 कॉलेज
चाय बनाते समय भूलकर न डालें ये चीज, शरीर में जाकर करेगी जहर का काम, खतरनाक बीमारियों का बना देगी मरीज
गैंग रेप आरोपी से किया प्यार, फिर शादी को बताया गैरकानूनी- इन विवादों से मैला रहा नुसरत जहां का दामन
रोहित नहीं इन 5 खिलाड़ियों को SA20 में खेलते देखना चाहते हैं डिविलियर्स
अमीर लोग घर की इस जगह पर जरूर रखते हैं बुद्ध की मूर्ति, तभी तो पैसों की नहीं होती कमी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited