गरीबी में आटा गीला, हारती हुई पाकिस्तानी टीम को इतने दिन से सैलरी भी नहीं मिली

Pakistan Cricket Team Salary: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय संघर्ष के दौर से गुजर रही है। वैसे पिछले काफी सालों से उनकी टीम उतार-चढ़ाव भरे दौर में ही नजर आ रही है। मैदान पर लगातार मिल रही करारी हार से लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में उथल-पुथल ने उनके क्रिकेट को झकझोर दिया है। ऊपर से आलम ये है कि खिलाड़ियों की सैलरी तक नहीं आ रही है।

पाकिस्तान क्रिकेट का बुरा हाल
01 / 06

पाकिस्तान क्रिकेट का बुरा हाल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर खराब स्थिति में है। कभी बोर्ड में विवाद, कभी टीम में विवाद और हारना तो जैसे आदत सी हो गई है। पाकिस्तानी टीम कई बार ऐसे दौर से गुजरी है और एक बार फिर वही परिस्थितियां हैं।

हाल में घर में मिली पटखनी
02 / 06

हाल में घर में मिली पटखनी

एक तो सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से टीमें कतराती हैं, ऐसे में जब बांग्लादेश की टीम वहां खेलने पहुंची तो पाकिस्तानी टीम ने सोचा कि घर में जीतकर कम से कम स्थानीय फैंस को टी20 विश्व कप में मिली हार के दुख से बाहर निकाला जा सके, लेकिन बांग्लादेश ने उनको घर में ही रौंद दिया।

हार पर हार और पैसे भी नहीं दे रहे
03 / 06

हार पर हार और पैसे भी नहीं दे रहे

एक तरफ तो पाकिस्तानी टीम को हार पर हार मिल रही है वहीं एक के बाद एक उनको सीरीज भी खिलाई जा रही हैं। लेकिन जब सैलरी देने की बात आती है तो पाकिस्तानी बोर्ड और उनकी सरकार अपनी तंगी गिनाने लगते हैं।

इतने महीनों से सैलरी नहीं आई
04 / 06

इतने महीनों से सैलरी नहीं आई

क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है कि जुलाई से लेकर अब तक पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों को सैलरी नहीं दी गई है। एक क्रिकेटर ने नाम छुपाने की शर्त पर ये तक बताया कि वे संयम रख रहे हैं लेकिन जब आपको पता नहीं कि सैलरी कब आएगी तो खेल पर ध्यान लगाना भी मुश्किल हो जाता है।

तमाम अन्य विभागों का भी बकाया
05 / 06

तमाम अन्य विभागों का भी बकाया

यहां सिर्फ बात टीम के खिलाड़ियों की सैलरी तक सीमित नहीं है। इस रिपोर्ट के मुताबिक आलम ये है कि तमाम अन्य विभागों का वेतन भी अधर में है और किसी को नहीं पता कि बकाया कब चुकाया जाएगा।

कप्तान फिर से छोड़कर चल दिए
06 / 06

कप्तान फिर से छोड़कर चल दिए

जब ऐसी स्थिति बन रही हो तो भला कौन टीम की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेगा और दुनिया भर से आलोचनाएं भी सुनेगा। यही वजह रही कि एक बार फिर बाबर आजम पाकिस्तान के कप्तान पद से इस्तीफा देकर किनारा कर चुके हैं। अब नए कप्तान की खोज जारी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited