गरीबी में आटा गीला, हारती हुई पाकिस्तानी टीम को इतने दिन से सैलरी भी नहीं मिली

Pakistan Cricket Team Salary: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय संघर्ष के दौर से गुजर रही है। वैसे पिछले काफी सालों से उनकी टीम उतार-चढ़ाव भरे दौर में ही नजर आ रही है। मैदान पर लगातार मिल रही करारी हार से लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में उथल-पुथल ने उनके क्रिकेट को झकझोर दिया है। ऊपर से आलम ये है कि खिलाड़ियों की सैलरी तक नहीं आ रही है।

01 / 06
Share

पाकिस्तान क्रिकेट का बुरा हाल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर खराब स्थिति में है। कभी बोर्ड में विवाद, कभी टीम में विवाद और हारना तो जैसे आदत सी हो गई है। पाकिस्तानी टीम कई बार ऐसे दौर से गुजरी है और एक बार फिर वही परिस्थितियां हैं।

02 / 06
Share

हाल में घर में मिली पटखनी

एक तो सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से टीमें कतराती हैं, ऐसे में जब बांग्लादेश की टीम वहां खेलने पहुंची तो पाकिस्तानी टीम ने सोचा कि घर में जीतकर कम से कम स्थानीय फैंस को टी20 विश्व कप में मिली हार के दुख से बाहर निकाला जा सके, लेकिन बांग्लादेश ने उनको घर में ही रौंद दिया।

03 / 06
Share

हार पर हार और पैसे भी नहीं दे रहे

एक तरफ तो पाकिस्तानी टीम को हार पर हार मिल रही है वहीं एक के बाद एक उनको सीरीज भी खिलाई जा रही हैं। लेकिन जब सैलरी देने की बात आती है तो पाकिस्तानी बोर्ड और उनकी सरकार अपनी तंगी गिनाने लगते हैं।

04 / 06
Share

इतने महीनों से सैलरी नहीं आई

क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है कि जुलाई से लेकर अब तक पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों को सैलरी नहीं दी गई है। एक क्रिकेटर ने नाम छुपाने की शर्त पर ये तक बताया कि वे संयम रख रहे हैं लेकिन जब आपको पता नहीं कि सैलरी कब आएगी तो खेल पर ध्यान लगाना भी मुश्किल हो जाता है।

05 / 06
Share

तमाम अन्य विभागों का भी बकाया

यहां सिर्फ बात टीम के खिलाड़ियों की सैलरी तक सीमित नहीं है। इस रिपोर्ट के मुताबिक आलम ये है कि तमाम अन्य विभागों का वेतन भी अधर में है और किसी को नहीं पता कि बकाया कब चुकाया जाएगा।

06 / 06
Share

कप्तान फिर से छोड़कर चल दिए

जब ऐसी स्थिति बन रही हो तो भला कौन टीम की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेगा और दुनिया भर से आलोचनाएं भी सुनेगा। यही वजह रही कि एक बार फिर बाबर आजम पाकिस्तान के कप्तान पद से इस्तीफा देकर किनारा कर चुके हैं। अब नए कप्तान की खोज जारी है।